सीहोर । राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर कराई गई कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके है। कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश की रैंकिंग में सीहोर जिला पांचवी-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहा है। इन परीक्षाओं का रिजल्ट ग्रेड में जारी किया गया है। कक्षा पांचवी के परीक्षा परिणाम में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर तथा आठवीं के परीक्षा परिणाम में जिला प्रदेश में दूसरे पायदान पर रहा है।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में सीहोर जिला प्रदेश में टॉप-5 में आया है। इसके साथ ही सीहोर जिले का रिजल्ट टॉप-5 में आने के पीछे कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा सतत मॉनिटरिंग और संबंधित अधिकारियों एवं प्राचार्यों को निरंतर मार्गदर्शन देना रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने इन परीक्षाओं में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, बीईओ, बीआरसी सहित सभी प्राचार्यों तथा शिक्षकों को भी बधाई देते हुए हमेशा इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा की है। राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री रमेश राम उइके ने जानकारी दी कि जिले में कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 95.62 प्रतिशत रहा है। जिले से कक्षा पांचवी के कुल 23260 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से 22242 विद्यार्थी पास हुए।
इसी प्रकार कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 92.38 प्रतिशत रहा है। जिले से कक्षा आठवीं के कुल 22427 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से 20718 विद्यार्थी पास हुए। उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित की गई पॉंचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के पहले दिन भी परीक्षा के संचालन और विद्यार्थियों की उपस्थिति में सीहोर जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा था।