आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय जन्मदिन आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह उमंग के साथ मनाया । आज पूरे आष्टा नगर में करीब 50 से अधिक स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं,मोर्चा,प्रकोष्ठों की ओर से मंच बना कर विधायक का स्वागत सम्मान किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रमो के सूत्रधार भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज नाकोडा,महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य पंकज राठी,नीलेश खंडेलवाल,सुमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि
आज प्रातः विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय अपने ग्रह ग्राम कोठरी के खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुचे यहा हनुमान चालीसा का पाठ किया,दादा हनुमान जी के दर्शन,आरती कर घर पर आयोजित हवन ग्यारी के कार्यक्रम सम्पन्न कर कोठरी में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान के कार्यक्रमो में शामिल हुए। आष्टा पहुचने पर बायपास चौपाटी पर कार्यकर्ताओं,व्यापारियों ने स्वागत किया।
बायपास से वाहनों के लंबे काफिले के साथ विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय अलीपुर,बस स्टैंड,नपा,भवानी चौक, परदेशीपुरा खत्री चौक, बुधवारा,श्रीराम मंदिर चौराहा,खंडेलवाल चौराहा,शास्त्री कालोनी,गल चौराहा,,गांधी चौक,चार बत्ती चौराहा,अदालत रोड,कन्नौद रोड,कॉलोनी चौराहा,सेमनरी रोड,सहित नगर स्थानों पर आयोजित जन्मदिन के कार्यक्रमो में पहुचे।
सभी का स्वागत सम्मान स्वीकार किया। आज विधायक श्री मालवीय के जन्मदिन पर विधायक मित्र मंडली की ओर से सेमनरी रोड पर स्तिथ सियाराम पैलेस पर पूरी विधानसभा क्षेत्र की ओर से विधायक के स्वागत सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने जन्मदिन पर सभी
कार्यकर्ताओं,वरिष्ठजनों,पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियों ने जो मान सम्मान दिया,स्वागत किया,स्नेह प्रदान किया उसके प्रति सभी का आभार व्यक्त कर कहा की मेरी पार्टी के कार्यकर्ता ही मेरी ताकत है। कार्यकर्ता जब भी याद करता है में उनसे साथ खड़ा रहता हूं। आप सब की उम्मीदों पर आपकी कसौटी पर में खरा उतरु यही प्रयास हमेशा करता हु,करता रहूंगा। अपने जन्मदिन पर विधायक ने आज विभिन्न मंदिरों में पहुच कर भगवान के दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया।
सियाराम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। रात्रि में जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,इंजी गोपालसिंह,धारासिंह पटेल, जीवनसिंह मंडलोई,पंकज गुप्ता,ओम पटेल,देवजी मेवाडा, मान सिंह ठाकुर ऋतु जैन सहित सभी मंडल अध्यक्ष ने विधायक श्री मालवीय को जन्मदिन की बधाई दी।
“नपा अध्यक्ष ने उत्साह से मनाया विधायक रघुनाथसिंह मालवीय का जन्मदिन”
आष्टा अंचल के ऊर्जावान नेतृत्व के धनि, अपने नागरिकों के लिए हर संभव समर्पित भाव रखने वाले विकास पुरूष विधायक रघुनाथसिंह मालवीय का जन्मदिन विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में नगर के गल चैराहा स्थित मंच बनाकर धूमधाम से मनाया गया। विधायक श्री मालवीय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया व आकर्षक साफा बांधकर जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने प्रभु से मंगलकामनाएं करते हुए कहा कि प्रभु विधायक श्री मालवीय को अंचल के नागरिकों के हित में लगातार कार्य करते रहे, दीर्घायु रहे, शतायु रहे इन्हीं शुभकामनाआंे के साथ पुनः बधाई। इस अवसर पर धारासिंह पटेल, पुखराजमल मेहता,
जीवनसिंह मंडलोई, मानसिंह इलाही, संजीव सोनी बंटू, विष्णु परमार, पार्षदगण श्रीमती तारा कटारिया, रवि शर्मा, विशाल चैरसिया, नीलेश खंडेलवाल, विष्णु परमार, पंकज राठी, सोनू मेवाड़ा, सुमित मेहता, मनीष धारवां, पंकज नाकोड़ा, पवन वर्मा, दीपक सोनी, किशोर वशिष्ट सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नागरिकगण मौजूद थे।
“व्यापारी प्रकोष्ठ ने विधायक के जन्मदिन पर विधायक का किया स्वागत सम्मान”
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय के जन्मदिन पर आज आष्टा नगर में अनेकों स्थानों पर विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय का स्वागत और सम्मान किया गया । इसी कड़ी में बुधवारा श्रीराम मंदिर के सामने नाकोडा बर्तन भंडार पर भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज नाकोडा के नेतृत्व में
विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय का स्वागत एवं सम्मान किया तथा व्यापारी प्रकोष्ठ की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के पंकज नाकोडा ने विधायक के साथ उपस्तिथ जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि
रायसिंह मेवाडा सहित अन्य सभी का भी स्वागत सम्मान किया गया। या अवसर पर पंकज राठी,नीलेश खंडेलवाल,सुमित मेहता,विशाल चौरसिया, कालू भट्ट,कल्लु मुकाती,रवि शर्मा,भुरू भाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
“महिला मोर्चे ने विधायक के जन्मदिन पर विधायक का किया स्वागत सम्मान”
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय के जन्मदिन पर आज आष्टा नगर में अनेकों स्थानों पर विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय का स्वागत और सम्मान किया गया । इसी कड़ी में गांधी चौक माता मंदिर के सामने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रितु आनंद जैन के नेतृत्व में
महिला मोर्चा की बहनों ने विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय का स्वागत एवं सम्मान किया तथा महिला मोर्चा की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर महिला मोर्चे की डॉ चंद्रा वोहरा, साधना राय,तारा कटारिया,नीलिमा बैरागी,सुषमा चावड़ा, उषा कुशवाह, गिरजा कुशवाह, संध्या देवांग, नेहा पोरवाल, पिंकी सोनी, सीतागुरु परमार, नेहा राजपूत, कीर्ति देवांग, मधु पाठक सहित बड़ी संख्या में मोर्चे की बहने उपस्तिथ थी।
“पार्षद के नेतृत्व में विधायक का किया स्वागत सम्मान,दी बधाई”
सियाराम पैलेस में आज आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय के जन्मदिन पर रखे गये कार्यक्रम में आज वार्ड 18 की पार्षद लता कल्लु मुकाती के नेतृत्व में वार्ड के सुशील संचेती, मनोहर भोजवानी,पंकज नाकोडा,सुरेश परमार,राधेश्याम अलेरिया,
हरदेव मेवाड़ा,
नीलिमा बैरागी,हंसा जैन सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने विधायक जी का स्वागत सम्मान कर बधाई दी।