आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय का आज जन्मदिन है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का जन्मदिन उत्साह और उमंग के साथ मनाने की तैयारी की है । भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज नाकोडा,महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्य पंकज राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि
आज प्रातः विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय अपने ग्रह ग्राम कोठरी के विभिन्न मंदिरों में पहुच कर भगवान के दर्शन कर पूजा पाठ आशीर्वाद लेकर उसके पश्चात पहले कोठरी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का जन्मदिन मनाया जाएगा । उसके पश्चात 11:00 बजे आष्टा बाईपास चौपाटी पहुंचेंगे बाईपास चौपाटी से उनका विशाल जुलूस प्रारंभ होगा तथा चौपाटी, अलीपुर, बस स्टैंड, बुधवारा,गल चौराहा, गांधी चौक, कन्नौद रोड, कॉलोनी चौराहा,सेमनरी रोड सहित अनेकों स्थानों पर
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों मोर्चा एवं प्रकोष्ठ व अन्य समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत और सम्मान का जन्मदिन मनाया जाएगा । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेमनरी रोड स्थित सियाराम पैलेस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है ।
जहां पर पूरे आष्टा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर मतदान केंद्र बूथ समिति के सदस्यों द्वारा भारी संख्या में उपस्थिति के बीच विधायक का जन्मदिन मना कर उन्हें बधाई ओर शुभकामना दी जाएगी । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के जन्मदिन को लेकर विशेष तैयारियां की है,पूरे नगर में बधाई के पोस्टर फ्लैक्स लगाए गए हैं।