आष्टा । पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री दीपक जोशी का कन्नौद जाते समय कॉलोनी चौराहे पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया । इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में लूट मचा रखी है । प्रदेश की जनता अपने कामों के लिए दर-दर भटक रही है । शिवराज सिंह चौहान ने मेरे पिता की वास्तविक भाजपा को बदलकर भ्रष्टाचारी भाजपा बना दिया है । इसलिए मैं कमलनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस में शामिल हुआ हूं । दीपक जोशी ने कहा के जिस महाविद्यालय से शिवराज सिंह चौहान ने छात्र राजनीति की है उस महाविद्यालय का में छात्रसंघ अध्यक्ष रहा हूं और मुझे शिवराज सिंह चौहान को किस तरह के सारे दांवपेच आते हैं,जानता हूं।
मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि कर्नाटक के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है एक तरह से बजरंगबली ने यह संदेश दिया है कि जो सच्चा बजरंगबली का भक्त होता है बजरंगबली उसी का साथ देते हैं और बजरंगबली का आशीर्वाद कर्नाटक में कांग्रेस को मिल रहा है । फर्जी भाजपा के भक्तों को मुंह की खाना पड़ रही है । कांग्रेस पार्टी पूरे देश में राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है । मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हम एक मजबूत सरकार बनाएंगे जो जन हितेषी सरकार होगी ।
उपरोक्त अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर देवास जिला प्रभारी धर्मेंद्र चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ब्लॉक अध्यक्ष आष्टा जितेंद्र शोभाखेडी राधेश्याम दलपति जाहिद गुडडू महेश मुंदीखेड़ी पहलाद सिंह खड़ी कमल सिंह चौहान घनश्याम जांगड़ा जगदीश चौहान एचआर परमाल सुनील कटारा कृपाल सिंह मालवीय नरेंद्र सिंह भाटी मानसिंह आमला लखन सिंह डाक्टर मनीष खत्री जय सिंह गोलू
हाजीपुर शैलेंद्र सिंह कुरावर राजकुमार मालवीय दिलीप आंवले देवराज परमार चेतन सिंह सेमली बारी, निरंजन, अरविंद मेवाडा, हरी सिंह मेवाडा, जवाल सिंह, टोनी कोठारी, दिग्विजय राजपूत, बनने भाई, सचिन सोभाखेडी, रामचरण दावरिया,अजय ठाकुर बापचा, हरेंद्र ठाकुर नोगांव, राजकुमार सिंह बबलू, चेतन सिंह, मोती सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे