Spread the love

आष्टा। बीती रात आष्टा नगर पालिका के पूर्व पार्षद, मुस्लिम वेलफयर सोसाईटी के संचालक मिर्जा हसीब बेग की अचानक तबियत खराब होने पर उनके परिजन भोपाल ले जा रहे थे, तभी रास्ते मे अचानक उनका निधन हो गया। यह खबर जैसे ही नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे लगी। उनके चाहने वालो की तादाद सुबह होते होते सैकड़ो की तादाद में उनके निवास पर इकठ्ठे हो गए। मिर्जा हसीब बेग एक मिलनसार व्यक्ति थे । उनकी अंतिम विदाई में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के अलावा अन्य लोग एवं राजनैतिक पदाधिकारी बड़ी संख्या में पहुचे। हसीब बेग के निधन की खबर मिलने ही पूर्व मंत्री सज्जनसिह वर्मा को लगी वो इंदौर से आष्टा पहुचे।

हसीब बेग को श्रद्धांजली देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि राजनीति एवं समाज मे उनकी एक बड़ी पकड़. थी। वो सबके लोकप्रिय थे। दबंगता के साथ अपनी बात रखते थे। श्री वर्मा ने हसीब बेग के पिता हबीब बेग एवं दोनो पुत्रो को नम आंखो से ढांढस बधाते हुए ईश्वर से कामना की कि दुःखद परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। श्री वर्मा के साथ एआईसीसी मेबर हरपाल सिंह ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार रउफ लाला, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, इदरीस मंसूूरी ,सहित बड़ी संख्या मे राजनैतिक सामाजिक एव उनके चाहने वालो की हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए। हसीब बेग का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके घर के सामने से उनका जनाजा निकाला गया। जनाजे की नमाज सुभाष ग्राउंड पर अता की गई। वही उन्हे बस स्टैंड स्थित नूरानी मस्जिद के पास वाले कब्रिस्तान मे सुपुर्द ए खाक किया गया ।

You missed

error: Content is protected !!