” पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों को सौपे नियुक्ति पत्र”
आष्टा । पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज स्थानीय विश्राम गृह पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्षों नगर अध्यक्ष एवं ब्लॉक एवं नगर कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आज देश एवं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्येक नेताओं कार्यकर्ताओं को आम लोगों के अधिकार सुरक्षित करने के लिए मजबूती से संघर्ष करने की आवश्यकता है । केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार जो कि संविधान को तोड़कर कांग्रेस द्वारा दिए गए अधिकारों को छीन कर प्रधानमंत्री के चंद पूंजीपति मित्रों की मदद करना चाहती है ।
वहीं मध्य प्रदेश मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और महंगाई आसमान पर । भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आज महंगाई से आम जनता का जीना दुबर हो गया है। ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की जवाबदारी बनती है कि वह अपने से वरिष्ठ का मार्गदर्शन लेते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक मजबूत पोलिंग बूथ से लेकर से सेक्टर मंडलम ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर एक मजबूत टीम खड़ी करना चाहिए
जो कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जी ने सिद्धीकगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सर्व श्री देवेंद्र ठाकुर अनिल वर्मा कैलाश रावत डॉ एजाज खान आष्टा ग्रामीण कोटरी ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन पटेल नाना खेड़ी एवं कमल सेठ खामखेड़ा बैजनाथ आष्टा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप आंवले एवं कृपाल सिंह मालवीय नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब ठाकुर आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर महेंद्र सिंह तालोद बने सिंह वरिष्ठ नेता पहलाद सिंह वर्मा मेहरबान सिंह मुंदीखेड़ी बापुलाल मालवीय कमल सिंह चौहान एचआर परमाल घनश्याम जांगड़ा
जगदीश चौहान राजकुमार मालवीय सुनील कटारा नरेंद्र सिंह भाटी मनीष खत्री अरविंद मेवाड़ा शैलेंद्र राजपूत महेंद्र गऊंखेड़ी महेश मेवाड़ा इंजीनियर महिपाल सिंह ठाकुर रविंद्रसिंह भाटी हरेंद्र ठाकुर शैलेंद्र ठाकुर रामचरण डावरिया राजेंद्र सिंह दरबार रामपुरा दीपक सिद्दीगंज राहुल जाट टोनी कोठारी राहुल ठाकुर आशीष गौतम बंसीलाल विजय सोलंकी लखन लाल वर्मा मुकेश काजीखेड़ी अर्जुन अजय डॉ लखन सिंह ठाकुर महमूद अंसारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
” लखन विश्वकर्मा एवं राकेश विश्वकर्मा की नियुक्ति पर किया स्वागत”
आष्टा के समाजसेवी लखन विश्वकर्मा को श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्यप्रदेश युवा मोर्चा का सीहोर जिले के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर एवं राकेश विश्वकर्मा को श्री विश्वकर्मा महापंचायत मध्य प्रदेश युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर समाजजन एवं आष्टा के वरिष्ठ जनों द्वारा जिला अध्यक्ष लखन विश्वकर्मा के निवास पर साफा बांधकर, फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत कर बधाई, शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रुपेश राठौर, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद रवि शर्मा, वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद विशाल चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष हरेंद्र ठाकुर, विश्वकर्मा लौहार समाज/सेवा समिति के अध्यक्ष राजबहादुर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्रपाल विश्वकर्मा, संगठन मंत्री महेश विश्वकर्मा, सह सचिव मुकेश विश्वकर्मा, व्यवस्था प्रभारी दिनेश पांचाल, सह व्यवस्था प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी महेश मेवाड़ा, राकेश सांवरिया, सुनील परमार, दीपक तुतलानी, जगदीश यादव, लखन विश्वकर्मा उपस्थित रहे! नवनियुक्त पदाधिकारी लखन विश्वकर्मा एवँ राकेश विश्वकर्मा ने श्री विश्वकर्मा महापंचायत के सूत्रधार प्रदेश अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरीश विश्वकर्मा एवं प्रदेश महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया।
” विदिशा का युवक साइकिल से निकला
प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर विदिशा का युवक 22 सो किमी की करेगा सायकल यात्रा गुजरात के द्वारिका में होगा
साइकिल यात्रा का समापन”
वैसे तो रोज कोई ना कोई अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने का एक नया जरिया तलाशता है किंतु कुछ लोग इस माध्यम से कुछ अच्छे मैसेज भी समाज में देकर जाते हैं ऐसा ही मैसेज लेकर विदिशा के शिवेंद्र यादव जोकि मात्र ग्यारहवीं क्लास तक पढ़े हैं स्वयं अपना व्यवसाय कर रहे हैं उन्हीं के साथ 10 से 12 और युवकों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। शिवेंद्र यादव को कल शाम विदिशा कलेक्टर एवं सीओ जिला जनपद ने हरी झंडी दिखार रवाना किया
जो कल रात भोपाल रुके, शिवेंद्र यादव से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि विदिशा से निकलने के बाद भोपाल में नाइट होल्ड किया उसके पश्चात सवेरे भोपाल से निकले रास्ते में जहां लोगों को जानकारी लगी लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया स्वागत किया स्वल्पाहार कराया शिवेंद्र यादव के साथ उनके चार मित्र भी चल रहे हैं जो समय-समय पर उन्हें व्यवस्था दे रहे हैं शिवेंद्र यादव इस यात्रा में सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर रहे हैं
फेसबुक व्हाट्सएप एवं स्टाग्राम के माध्यम से। शिवेंद्र यादव केवल ग्यारहवीं क्लास तक ही पड़े हैं किंतु उन्हें काम करने की लग्न थी और स्वयं ने अपना व्यवसाय चुना जो की इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य बखूबी करते हैं उनके साथ करीब 12 और साथी भी जुड़े हैं जिन्हें शिवेंद्र रोजगार दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के मन की बात का शिवेंद्र के जीवन में काफी असर हुआ और उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का संदेश साइकिल से लेकर शुरू किया एक तो साइकिल के प्रति लोगों में लगाव पैदा करना दूसरा बेरोजगार युवकों में आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना है।
शिवेंद्र यादव अपनी यात्रा करीब 22 सो किलोमीटर की पूरी करेंगे उसके बाद साइकिल से ही वापस विदिशा लौटेंगे कुल मिलाकर करीब 4400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करेंगे यात्रा लगभग 20 से 22 दिन मैं पूरी होगी। आज साइकिल यात्रा का जैसे ही आष्टा नगर में प्रवेश होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से लगी तब शिवेंद्र यादव का अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया ।
विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, देवकरण पहलवान, दीपक मारुति, सोनू सेन, राजू सेन, सुरेश मालवीय पत्रकार इछावर, दीनदयाल दीनानाथ परमार ब्रदर सहित बड़ी संख्या में नागरिको ने स्वागत किया ।