आष्टा । दिवंगत कांग्रेस नेता पुनीत तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर समाजसेवीयों और राजनीतिगयो ने उन्हें याद कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। बुधवार को पुनीत तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके साथी हरपाल ठाकुर मित्र मंडल ने सिविल अस्पताल में मरीजों के बीच पहुंचकर फल, बिस्किट का वितरण किया।इससे पहले सभी ने अस्पताल में दिवंगत पुनीत तिवारी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया ।
इसके बाद अस्पताल में मरीजों को केले, बिस्किट का वितरण किया गया । हरपाल ठाकुर ने आपने साथी को याद करते हुए कहा पुनीत तिवारी का दो वर्ष पूर्व कोरोना के दौरान दुःखद निधन हो गया था । पुनीत तिवारी ने छात्र संगठन एनएसयुआई से राजनीती की शुरुआत करते हुए कांग्रेस की आईटी विभाग के जिलासंयोजक सहित कई पदों पर रहकर सक्रियता से कार्य करने वाले ईमानदार सिपाही के रूप में पहचाने जाते थे । साथ ही सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में पुनीत सहभागिता निभाते थे । जिससे पुनीत की शहर में राजनीतीक के साथ सामाजिक छवि थी इसके चलते उनके शहर में सभी से सम्बन्ध मधुर थे ।
इसलिए कोरोना में हुए उनके निधन से आज भी लोग उनकी कमी महसूस करते है । इस मौके पर पंडित अमित तिवारी, आईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र शोभाखेड़ी, सुनील कटारा,घनश्याम जांगड़ा,जगदीश चौहान,नरेंद्र भाटी,मनीष खत्री,टोनी कोठारी,शोएब पठान,नाज़िम शेख,फारूक पटेल,कमल सेठ, हरेंद्र ठाकुर, राहुल सरपंच शैलेंद्रठाकुर यूवा कांग्रेस अध्यक्ष,आशीष गौतम राहुल नौगांव मृदल पारख,जितेंद्र ठाकुर, राजकुमार मालवीय, राहुल ठाकुर सरपंच ,पंकज राठौर,उदय श्रोत्रिय, उमेश मुकाती,अजय ठाकुर,लोकेंद्र भाटी जय सिंह परदीखेड़ी महेश सेवदा, राजकुमार चेतन भाटी दीपक ठाकुर खेड़ी सचिन उपस्थित रहे ।