आष्टा । चार दिन पूर्व पार्वती थाना क्षेत्र के बायपास क्षेत्र में स्तिथ होटल रायल पैलेस में एक युवक की संदिग्ध अवस्था मे जो लाश मिली थी,उसमे आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक मिले युवक की मौत सामान्य नही हुई थी,होटल संचालक ही निकला हत्यारा ।
पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में घटित गंभीर अपराध में आरोपी की तत्काल पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा अप क्र 179/23 धारा 302 भादवि में अज्ञात आरोपी का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाँक 04.05.23 को इंदौर भोपाल हाईवे पर आष्टा चौपाटी के पास स्थित होटल रायल पैलेस के स्टाफ रूम में एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना पर से मर्ग कायम कर मृतक का पी एम कराया जाकर जाँच में लिया गया था । जाँच पर से रितेश की हत्या होना स्पष्ट होने से जाँच पर से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना दिनाँक की रात्री तथा उससे पहले मृतक रितेश के साथ जो व्यक्ति थे से पुछताछ की गई तथा सीसीटीवी कैमरो से जानकारी प्राप्त की गई तथा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबीर लगाये गये तथा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई ।अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे थे मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा जाकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 03.05.2023 की मध्यरात्रि में रितेश मेवाडा ने बिस्तर के उपर उल्टी कर दिया था ।
आरोपी द्वारा पुछने पर मृतक नें आरोपी को मां बहन गंदी गंदी गालिया देने लगा जिस कारण दोनो में विवाद हो गया था जो आरोपी नें मृतक रितेश को उठाकर बिस्तर से नीचे पटक दिया जो गर्दन के बल जमीन पर गिर गया था । झूमाझटकी मे रितेश के शर्ट के बटन वही टूटकर गिर गये थे व उसका पर्स भी वाही गिर गया था जो आरोपी नें रायल होटल बायपास अलीपुर में कमरा नंबर 104 मे जाकर छुपा दिया था । प्रकऱण में आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम भूपेन्द्र सिंह मेवाडा पिता चन्दरसिंह मेवाडा उम्र 29 वर्ष नि. ग्राम पदमश्री (भगवानपुरा) थाना आष्टा जिला सीहोर है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,सउनि अशोक श्रीवास्तव प्रआऱ 50 जगदीश , आर. 46 मनोज एंव आर. 551 ज्ञानसिंह, आर 213 संजय, आर. 810 गोपाल, आर 433 सोमपाल आर 55 अनिल , आर 728 अनिल , आर 479 जितेन्द्र , आर 843 श्याम , म.आर 812 रितु ,म.आर 756 रंजना , म.आर 874 हिरामणी ,सै 104 जितेन्द्र , सै 230 आत्माराम ,सै 142 मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा
।