Spread the love

आष्टा । कल रात्रि में आष्टा कन्नौद रोड पर लगे आनंद मेले में घूमने आए परिवारों की महिलाओं के साथ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था तथा विवाद कर उनके ऊपर पथराव कर मारपीट भी की थी ।

जिसमे 6/7 लोग घायल हो गये थे। दो परिवारों की ओर से रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने आठ नामजद सहित कई लोगों पर मामले दर्ज किए थे। आज आष्टा पुलिस ने कल घटी घटना के बाद ततपरता से की गई

कार्यवाही में एक बड़ी घटना,विवाद होने से टल गया। आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने अधीनस्थों के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए घटना के बाद आरोपी 5 युवकों को गिरफ्तार किया

जिन्हें आज एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम कोर्ट से इन पांचों को जिनके नाम शेख फरदीन,शेख आमीर, जिशान, फैज़ल, ओर मो आमीर है को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कल की घटना के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

You missed

error: Content is protected !!