आष्टा । 3/4 साल पूर्व किरायेदार के रूप में किराये से रहने वाली पीड़िता का आरोपी से मेल मिलाप बढ़ा, दोस्ती हुई,दोस्ती प्यार में बदली ओर प्यार वासना में इस भरोसे से बदली की वो अपनी पहली पत्नि को तलाक दे कर उससे शादी कर उसे अपने साथ ही रखेगा ।
दिये गये झांसे का ये लॉलीपॉप तीन चार साल तक चलता रहा। जब हवस की प्यास बुझाने वाले ने पीड़िता से शादी नही की तब अब शोषित पीड़िता आष्टा थाने पहुची ओर अपने शोषण की पूरी दासता पुलिस को बताई ।
आष्टा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की पीड़िता युवती की रिपोर्ट पर आष्टा के मालवीय नगर में रहने वाले चरप गोयल पिता गंगाराम गोयल के खिलाफ धारा 376,376 (2) (N) 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।