आष्टा । आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाना क्षेत्र में लगने वाले बाईपास चौपाटी पर स्थित होटल रॉयल में आज सुबह एक युवक जिसका नाम रितेश पिता बाबूलाल निवासी डुका उम्र 22 वर्ष के मृत होने की सूचना प्राप्त होने पर पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पूछताछ में बताया गया कि मृतक होटल के संचालक का ही दूर का रिश्तेदार है तथा रात्रि में अधिक शराब पी लेने के कारण उसके साथ जो उसका रिश्तेदार था वो उसे इस होटल में छोड़ कर घर चला गया था,क्योकि मृतक से चलते ही नही बन रही थी।
सुबह वह मृत पाया गया । पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने बताया कि सुबह सूचना आने पर मौके पर पहुंचे तथा पूछताछ में बताया गया कि मृतक होटल संचालक के दूर के रिश्तेदार का ही पुत्र है तथा वह रात्रि में अन्य साथी के साथ आया हुआ था। नशा अधिक होने के कारण रात्रि में यही रुक गया था । सुबाह वो मृत अवस्था में पाया गया । मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है । पंचनामा बनाकर शव का पीएम कराया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया । पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।