Spread the love

आष्टा । मात्र 48 घंटे में अमलाह आष्टा पुलिस ने एक टायर चोरी की बारदात के आरोपियों को धरदबोचा। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदशन एवम थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र राठौर के नेतृत्व मे थाना आष्टा चौकी अमलाहा पुलिस के द्वारा दिनांक 27 अप्रैल को कचनारिया जोड के पास हुई टायर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकडकर चेारी गए टायरों को बरामद करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की है।

सफलता के बाद पुरुष्कृत होने वाली टीम

साथ ही आरोपियों द्वारा चोरी मे प्रयुक्त वाहन पिकअप को भी जप्त किया है । पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की 29.04.2023 को फरियादी सोनू पिता कुंवरपाल जाटव निवासी बेदाखेडी के द्वारा थाना आष्टा पर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी कचनारिया जोड पर स्थित टायर पंचर की दुकान से फूटे व रनिंग टायर कुल नग 16 को कोई अज्ञात आरोपी दिनांक 27.04.23 की रात्रि को चुराकर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 252/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

विवेचना कार्यवाही उप निरीक्षक अविनाश भोपले के द्वारा की गई, जिसमे विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी आशिक खाॅ पिता दौलत खाॅन निवासी लालपुरा मेहतवाडा को पकडकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करते अपने साथियों के साथ उक्त अपराध की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । बाद आरोपी के द्वारा बताये जाने पर आरोपी से चोरी गए सामान से कुल 13 टायरो को पुलिस ने जप्त करने मे सफलता प्राप्त की तथा चोरी करने मे प्रयोग किये गए वाहन पिक अप को भी जप्त किया गया है।

घटना के शेष आरोपी याकूब और सरफराज फरार है, को भी जल्द गिरफतार किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, चौकी प्रभारी अमलाहा उप निरीक्षक अविनाश भोपले, प्रधान आरक्षक दिनेश सिसोदिया, आरक्षक आशीष वर्मा, आरक्षक जितेन्द्र चंद्रवंशी, आरक्षक विनोद परमार एवं आरक्षक शेलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।

error: Content is protected !!