Spread the love

सीहोर | शक्ति समागम को लेकर राजगढ़ विभाग मध्य भारत प्रांत द्वारा जोर शोर से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं इसको लेकर संपूर्ण मातृशक्ति कार्यक्रम में जुट गई हैं कार्यक्रम को लेकर राजगढ़ सीहोर सहित आष्टा बुधनी क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है भारतीय दर्शन में स्त्री को इतना अधिक सम्मान इसलिए दिया गया है कि वह त्याग स्नेह एवं समर्पण की मूर्ति है वह समाज की वास्तविक वास्तुकार है उसके बिना सृजन की कल्पना भी नहीं की जा सकती इसलिए कहा जाता है की नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार है नारी शक्ति का सम्मान कर आम व्यक्ति अपने आप को गौरवान्वित करता है इन सभी को ध्यान में रखते हुए राजगढ़ विभाग मध्य प्रांत इकाई द्वारा मातृशक्ति के विराट स्वरूप का साक्षात्कार कराने के लिए एक दिवसीय शक्ति समागम का आयोजन 7 मई को स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कॉलेज के हाल एवं प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।

इसको लेकर आर एस एस की अनेक शाखाएं कार्यक्रम में जुट गई हैं कार्यक्रम में अनेक विषयों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा इसमें प्रमुख रूप से भारतीय स्त्री दर्शन, महिलाओं की स्थानीय समस्या की स्थिति एवं समाधान, देश के विकास में महिलाओं की भूमिका आदि पर व्याख्यान होगा, देश के विकास में मातृ शक्ति का योगदान को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी इस समागम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वीरांगनाओं की प्रदर्शनी, स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल आकर्षण के केंद्र रहेंगे, राष्ट्रप्रेम के प्रति मातृशक्ति को जागृत करना एवं उनके योगदान के बारे में अवगत कराना ऐसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वदेशी उत्पादकों के स्टाल भी लगाए जाएंगे स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं की स्टॉल भी लगाए जाएंगे मातृशक्ति जागरण मंच जिला संयोजिका उमा पालीवाल ने बताया कि मातृ शक्ति जागृत होगी तो भारत जल्दी ही विश्व गुरु कहलाने में कामयाब होगा इसी को लेकर सीहोर जिले में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है जो मातृशक्ति को प्रोत्साहित करेगा |

error: Content is protected !!