Spread the love

आष्टा। मध्य प्रदेश में इस वर्ष नवंबर माह में विधानसभा का चुनाव है ऐसे समय में चुनावी सरगर्मी तेजी से बढ़ गई है। कांग्रेस ने नया दांव खेला है। इसके तहत प्रसपा के अध्यक्ष कमलसिंह चौहान आज 2 मई को आष्टा से सैकड़ो समर्थकों के साथ भोपाल पहुच कर कांग्रेस का दामन थामेंगे। कांग्रेस में इसको लेकर दबी जुबान से विरोध के स्वर भी उठने लगे है। प्रसपा की स्थापना के बाद कमल सिंह चौहान ने 3 बार विधानसभा चुनाव आष्टा से लड़े।

कमलसिंह चौहान अब कांग्रेस में…

किंतु जीत नहीं पाए और ना ही प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने कांग्रेस को जीतने दिया और भाजपा को इसका सीधा सीधा लाभ मिलता गया । सूत्र बताते है की कमलसिंह चौहान के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा लंबे समय से चल रही है लेकिन बात टिकिट को लेकर अड़ी थी। अब जब उनका कांग्रेस में प्रवेश हो रहा है,तो क्या इस बार कांग्रेस से कमलसिंह चौहान ही उम्मीदवार होंगे.? अगर ऐसा हुआ तो उनका क्या होगा जो वर्षो से कांग्रेस में कार्य कर टिकिट की आस लगाये हुए है.?

You missed

error: Content is protected !!