सीहोर । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सनसनीखेज व गंभीर प्रवृत्ति के प्रकरणों को चिन्हित श्रेणी में रखा जाकर समस्त स्तरों पर विशेष प्रयास करते हुए वर्ष 2024 में माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनिश्चित कराने में सफलता प्राप्त हुई है। ये जिला पुलिस के लिये निश्चित एक बड़ी सफलता है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के अनुसार इस साल कुल 15 चिन्हित प्रकरणों में न्यायालय द्वारा निर्णय सुनाये गये। जिसमें से 14 चिन्हित प्रकरणों में सजा हुई । सजा हुए प्रकरणों का प्रतिशत – 93.33 रहा ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने बताया कि 14 प्रकरणों में से बलात्कार के 8 प्रकरण, हत्या के 5 प्रकरण एवं एनडीपीएस एक्ट के 1 प्रकरण में सजा हुई हैं ।
हत्या के 4 प्रकरणों में आजीवन करावास एवं 1 प्रकरण में 10 वर्ष से कम की सजा से आरोपी को दण्डित किया गया ।
बलात्कार के 3 प्रकरणों में आजीवन करावास की सजा सुनाई गई एवं 5 प्रकरणों में 20 वर्ष की सजा से आरोपियों को दण्डित किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के 1 प्रकरण में 10 वर्ष से कम की सजा से आरोपी को दण्डित किया गया । एसपी श्री दीपक शुक्ला ने बताया की 14 प्रकरणों में 15 आरोपियों को सीहोर पुलिस एवं जिला अभियोजन कार्यालय द्वारा माननीय न्यायालय से सजा सुनिश्चित कराने में सराहनीय कार्य किया गया ।