आष्टा। इस युग में बच्चों में धार्मिक शिक्षा व संस्कार होना चाहिए, क्योंकि लौकिक शिक्षा के साथ धार्मिक शिक्षा भी आवश्यक है।इस युग में बच्चों को मोबाइल से अधिक लगाव है,उनका ध्यान बांटने के लिए पाठशाला में बच्चों को अवश्य भेजना चाहिए। हमारे आष्टा में समाज की महिलाएं ,बेटियां एवं युवा जन भी पाठशाला के लिए निःशुल्क सेवाएं देकर एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।हमारा मंच इनकी सेवाओं की सराहना करता है।
उक्त बातें आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बच्चों को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर पूजा अर्चना करने के पश्चात प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार सौंपते हुए महिला जागृति मंच मेन की महामंत्री श्रीमती दीपा दीपक जैन एवं पुलक मंच मेन के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन आदिनाथ ने कही। अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच मेन एवं महिला जागृति मंच मेन शाखा आष्टा द्वारा नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला पर 30 अप्रैल रविवार को संगीत मय पूजा -अर्चना कराकर आचार्य विद्यासागर पाठशाला के बच्चों को स्वल्पहार कराया गया। वही उसके पहले मंच द्वारा इन बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार भी भेंट किए गए।
पुलक मंच मेन अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन आदिनाथ एवं महिला जागृति मंच मेन की महामंत्री श्रीमती दीपा जैन ने समाज के छोटे-छोटे बालक- बालिकाओं द्वारा प्रत्येक रविवार को पूजा- अर्चना धार्मिक विधि -विधान के साथ पाठशाला की दीदियों द्वारा कराए जाने की सराहना भी की। महिला जागृति मंच मेन अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र गंगवाल एवं श्रीमती प्रीति जितेंद्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर ममता जैन,समता जैन ,श्वेता जैन,रूपाली जैन, पुलक मंच मेन के वरिष्ठ नरेन्द्र गंगवाल, जितेंद्र जैन, अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन आदिनाथ, महामंत्री मनीष जैन साक्षी,धीरज जैन, मनीष जैन, भूपेंद्र जैन, राजकुमार जैन,दीपक जैन, सुनील जैन, अशोक जैन, शैलेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे।