आष्टा। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जीवनगाथा पर आधारित धार्मिक परीक्षा मुनि 108 श्री निष्पक्ष सागर जी की प्रेरणा से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर संपन्न हुई । उक्त परीक्षा में समाज की मातृ शक्तियां, बालिकाएं एवं बालकगण शामिल हुए।
आचार्य विद्यासागर पाठशाला की संचालिका श्रीमती बुलबुल हेमंत जैन एवं श्रीमती सोनू प्रकाश जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा का उद्देश्य परीक्षार्थियों को आचार्य श्री के त्याग तपस्या मय जीवन से परिचित कराना है ।
अजय जैन किला ने बताया कि इस परीक्षा का अंतिम पेपर अगस्त 2023 में होगा । श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज जीवनगाथा पर आधारित धार्मिक परीक्षा मुनि 108 श्री निष्पक्ष सागर जी महाराज की प्रेरणा से श्री दिगंबर जैन मंदिर किला पर संपन्न हुई । आचार्य विद्यासागर पाठशाला की संचालिका श्रीमती बुलबुल हेमंत जैन एवं श्रीमती सोनू प्रकाश जैन ने बताया कि उक्त परीक्षा का उद्देश्य परीक्षार्थियों को आचार्य श्री के त्याग तपस्या मय जीवन से परिचित कराना है तथा भावी पीढ़ी को संस्कारित करने में यह परीक्षा महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगी , इस परिक्षा का अंतिम पेपर अगस्त 2023 में होगा। परीक्षा स्थल पर श्रीमती शर्मिला जैन , मनीषा जैन जादूगर, कविता श्रीमोड़, ज्योति पुरवाल, वंदना जैन ने उपस्थित रहकर परीक्षा को सम्पन्न कराई ।