आष्टा । प्रत्येक रविवार को जावर के ग्राम मेहतवाड़ा में क्षेत्र का बड़ा साप्ताहिक बाजार लगता है। इस बाजार में सुरक्षा के लिये बल की कमी के कारण गिनती के पुलिस कर्मी तैनात होते है।
इसका पूरा फायदा चोर उच्चके उठाते है। प्रत्येक हाट के दिन यहा मोबाईल चोरो की गैंग सक्रिय हो जाती है। पिछले हफ्ते हाट में शब्जी खरीदने गये ग्राम के दो लोगो के मोबाईल चोरो ने उड़ा दिये थे,जिसकी अभी तक रोजनामचे में रिपोर्ट दर्ज नही हुई है,(अब हो जाएगी) आज फिर हाट में गैंग आई कमाल दिखाया
लेकिन आज जागरूक सतर्क ग्रामीणों ने इस मोबाईल चोर गैंग को दबोच लिया। पहले दो की जम कर धुनाई की फिर उन्हें मेहतवाड़ा चौकी ले जा कर पुलिस को सौप दिया। अब पुलिस चाहे तो इनसे पूरी गैंग की जानकारी ले सकती है। अभी तक इस गैंग ने कहा कहा से कितने मोबाईल चुराये उगल सकते है।