आष्टा। देश की जनता के सामने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके 100 एपिसोड आज पूरे हुए। इसी के चलते नगर सहित संपूर्ण देश में तरह-तरह के आयोजनों के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम के 100 वा एपिसोड पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
100 वें एपिसोड में आज देश की जनता के सामने स्वच्छता सहित अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के सामने अपने मन की बात रखी। ‘मन की बात’ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों की अच्छाईयों का अनोखा पर्व बताया और स्वयं के लिए यह आध्यात्मिक यात्रा।
इस आशय के विचार मन की बात के 100 एपिसोड पूर्ण होने पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा द्वारा मानस भवन में आयोजित श्री हनुमान चालीसा पाठ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सोलंकी ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी का नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा आदि द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इसके उपरांत 100वे एपिसोड पूर्ण होने पर उपस्थित जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी । इसके बाद हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।
सांसद श्री सोलंकी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा अटूट विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से बड़े से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। इस साल हम जहां आजादी के अमृतकाल में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता भी कर रहे हैं। यह भी एक वजह है कि एजुकेशन के साथ-साथ डाइवर्स ग्लोबल कल्चर्स को समृद्ध करने के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है।
प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी बिना रुके, बिना थके देश के विकास और कल्याण के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने हर तबके के विकास की योजनाए बनाई और सबको लाभ मिल सके इसके लिए खुद सतत््् निगरानी भी करते है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का सपना था की भारत आत्मनिर्भर बने उसके लिए भी उन्होंने नई-नई कार्य योजनाएं बनाई जिनमें स्टार्टअप जैसे कार्यक्रम को बढ़ावा दिया ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके।
इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाली प्रतिभाएं जैसे सफाई कर्मचारी, सेवा निवृत्त सैनिक, शिक्षकगण, संगीतज्ञ का सांसद महेन्द्र सोलंकी, नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
वहीं तुलसी मानस मंडल के भजन गायक राजू जायसवाल, गोविंद चौहान, वंशिक गोस्वामी द्वारा सुमधुर संगीतमय भजनों एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का गायन किया गया।
कार्यक्रम के विशेष आतिथि के रूप में मंचासीन विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, उनके अभूतपूर्व प्रयास से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
विश्व गुरु बनने में हमारी सनातनी संस्कृति का बहुत बड़ा योगदान है जिसको पूरी दुनिया ने माना है इसका प्रमाण योग दिवस जो प्रतिवर्ष 21 जून को पूरी दुनिया मे मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत भी प्रधानमंत्री मोदीजी के प्रयास से हुई है। भारत की संस्कृति हमें समरसता और भाईचारा सिखाती है ।
भारत ही पर्यावरण संरक्षण के लिए दुनिया को एक नई दिशा दिखा रहा है जिससे सब को लाभ हो रहा है। हमारी संस्कृति हमे सर्व जन विकास का मूल मंत्र देती है मतलब सभी का समान विकास होना चाहिए ताकि कोई पीछे न छुटे, जो दुनिया आज सीख रही है हमारे शास्त्रों ने हमे सदियों पहले वो सीखा दिया था चाहे वो जीरो की खोज हो या अन्य अनुसंसाधन।
विधायक प्रतिनिधि मेवाड़ा ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सफाई को लेकर हमेशा बताते थे कि हमें आत्मनिर्भर होना चाहिए वह स्वयं अपने सारे काम किया करते थे। उन्हीं की तरह हमें भी ज्यादा नही तो सफाई के प्रति सजग होकर अपने द्वारा फैलाई गई गंदगी को स्वयं को साफ करना होगा।
नगरपालिका आपकी अपनी है आपको मूलभूत सुविधाए प्रदान करने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है। नगर के विकास और हमारा नगर साफ एवं सुंदर बने इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। नगर के सर्वांगिण विकास के लिए हम सभी एक है, पूरी मेहनत व लगन के साथ नगर हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे। आप सभी के सहयोग एवं हमारी मेहनत से एक दिन अपना आष्टा नगर भी इंदौर की भांति देश में नंबर 1 बनेगा।
कोविड के दौरान भारत ने देश सहित दुनिया को संभाला – जिला पंचायत अध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि कोविड के संकट के समय भारत ने ही सबसे पहले वैक्सीन का निर्माण कर अपने देश के नागरिकों के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिकों की जान बचाई और अन्य निर्धन देशों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवाई। यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभव करके दिखाया है।
कार्यक्रम में देवनखेड़ी सरकार, ब्रह्मकुमारी ईश्वरी संस्थान से कुसुम दीदी, जिपंअध्यक्ष गोपालसिंह इंजीनियर, राकेश सुराना, कृपालसिंह पटाड़ा, गजराजसिंह मेवाड़ा, पार्षदगण रवि शर्मा, तारा कटारिया, रूपेश राठौर, संध्या बजाज, धर्मेन्द्रसिंह पहलवान, रूपेश राठौर, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, संजीव सोनी पांचम, सुमित मेहता, मनीष धारवा, पंकज नाकोड़ा, पंकज राठी सहित भाजयुमो कार्यकर्ता, महिला मंडल की सदस्याएं, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद थे।