Spread the love

प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के ’’मन की बात’’ कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के आयोजन पर जिला स्तर पर आयोजित पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी,आज जिले के सभी 1220 बूथों पर सुनेंगे मन की बात

सीहोर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। यह कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला ऐसा कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है। उक्त जानकारी सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने आज सीहोर जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पत्रकारों को दी। श्री रवि मालवीय ने बताया की 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को इस कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड प्रसारित होगा। इस दिन को एवं इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के सभी 1220 बूथों पर एवं जिले के सभी 19 मंडलो में चिह्नित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

श्री मालवीय ने बताया की मन की बात कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया का काम करने वाले लोगों को जोड़ा जा रहा है। इन कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों, रचनात्मक काम करने वालों तथा आम नागरिकों के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे। मन की बात कार्यक्रमों में श्री अन्न समेत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाले विषयों का संयोजन किया जा रहा है । रविवार को आज सीहोर जिले के सभी 1220 बूथों पर उत्सव जैसा वातावरण रहेगा। आज आष्टा में हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिभा सम्मान एवं समरसता भोज का नगर मंडल आष्टा ने आयोजन किया है 9:00 से हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ होगा जो 11:00 बजे तक चलेगा 11:00 बजे से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम सुनेंग।


इसी के साथ जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मन की बात कार्यक्रम को जिले में अलग अलग प्रकार के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने के प्रयास किये जा रहे है । मन की बात कार्यक्रम को सभी सांसद,विधायक,सहित सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रमो में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सुनेंगे। श्री रवि मालवीय ने बताया की जिले के सभी 1220 बूथों पर आज रविवार को पार्टी के सभी कार्यकर्ता नए प्रयोगों के साथ मन की बात कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनायेगें। पत्रकार वार्ता में राजकुमार गुप्ता,रवि नागले, नगर अध्यक्ष प्रिंस राठौर,दामोदर राय,जसपाल अरोरा,मांगीलाल मंझेडा,पंकज गुप्ता,प्रीतेश राठौर विष्णु वर्मा,महेश पारिख आदि उपस्तिथ थे।

You missed

error: Content is protected !!