Spread the love

आष्टा । जब से कोठरी ग्राम पंचायत से अपग्रेड हो कर नगर परिषद बनी तब से इस पर भाजपा का कब्जा रहा, सम्पन्न हुए इस बार निकाय चुनाव में बड़ी उम्मीद से बदलाव किया और विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के गृह ग्राम की इस नगर परिषद में बदलाव कर जनता ने नगर परिषद की कमान बड़ी उम्मीद से कांग्रेस के हाथों में सौपी।

घर का सब काम छोड़,नल में पानी आने का इंतजार….

कुछ समय मे ही अब जनता को लगने लगा की गलती हो गई। क्योकि अभी तो गर्मी ने अपना रूप दिखाया भी नही है,उसके बाद भी कोठरी नगर परिषद के कई वार्डो में धीरे धीरे जल संकट गहराने लगा है,महिलाएं जनप्रतिनिधियों को खरी खोटी सुनाने लगी है। इस समय यू तो लगभग सभी 15 वार्डो में जल संकट की स्तिथि है लेकिन वार्ड क्र 4,6,7,8 में काफी गहरा जल संकट की स्तिथि है।

जब इन वार्डो के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तब वार्ड 4 के पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र वर्मा ने बताया की ये सही है जल संकट है,इसको लेकर हमने नप के सीएमओ को भी पत्र लिख कर संकट के समाधान करने,टेंकरो से वार्डो में पानी भेजने को बोला है ।

वही जल संकट से परेशान वार्ड वासियों की समस्या से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिशुपाल वर्मा ने भी सीएमओ को पत्र लिख कर चेतावनी दी है की कोठरी के वार्डो में गहराये जल संकट का जल्द समाधान किया जाये नही तो नप कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया जायेगा। देखना है नप गहराते जल संकट की समस्या को हल करने क्या कदम उठाती है या फिर जनता को ही सड़क पर आना होगा।

You missed

error: Content is protected !!