Spread the love

आष्टा । जिले के वरिष्ठ,कद्दावर कांग्रेस नेता जो की ब्लाक से लेकर प्रदेश कांग्रेस तक कई पदों पर रहते हुए पार्टी में समर्पित भाव से कार्य करने वाले आष्टा के मिर्जा बशीर बेग का रात्रि में इंदौर में निधन हो गया। कुछ दिनों पूर्व अचानक स्वास्थ खराब होने पर परिजन उन्हें इंदौर ले गये थे। जहाँ कल रात्रि में उनके दुखद निधन की खबर आते ही शोक छा गया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बशीर बेग का निधन

आज उनके निवास मिर्जा कॉटेज से उनकी अंतिम यात्रा निकली, पुराना बस स्टैंड स्तिथ मस्जिद के बहार नमाज के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। जिसमें उनके आचार विचार,समर्पण भाव,उनकी मिलनसारिता के कारण बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के अलावा हिन्दू समाज के बंधु,भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता शामिल हुए एवं नये बस स्टैंड के पीछे वाले कब्रस्तान में उन्हें अंतिम बिदा दी गई। अंतिम यात्रा के दौरान,अंतिम यात्रा में शामिल कुछ कांग्रेस के नेताओ ने जो किया आज अंतिम यात्रा में शामिल अनेकों लोगो ने उसकी कड़ी आलोचना की।

सैकड़ो लोगो ने दी अंतिम बिदा

हुआ यूं की जब अंतिम यात्रा निकली तब नये बस स्टैंड के पास कुछ कांग्रेस के नेता आगे आ गये ओर अंतिम यात्रा के साथ अपना ग्रुप फोटो सेशन कराने लगे,सभी ने उक्त अंतिम यात्रा के आगे फोटो सेशन कराते देख,यात्रा में शामिल लोगों ने उन नेताओं की एवं उनके फोटो सेशन कराने की कड़ी निंदा की। फोटो सेशन कराने वालों का इतने से भी पेट नही भरा तब उन सभी नेताओं ने अपना उक्त यात्रा के साथ एक वीडियो भी बनवा लिया।

भाजपा-कांग्रेस सहित सभी ने दी श्रद्धांजलि


धिक्कार है ऐसे नेताओं पर जो दुख की इस घड़ी में जिन्हें दुखी बेग परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर साथ चलना था वे दुख की इस घड़ी में भी फोटो सेशन वो भी अंतिम यात्रा के साथ कराने में व्यस्त थे।

“आष्टा हैडलाइन परिवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मिर्जा बशीर बेग साहब के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है..ॐ शांति”

You missed

error: Content is protected !!