आष्टा। जहां देश में चारो और बड रहे प्रदुषण एवं अस्वच्छता के चर्चे चल रहे हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए नगर का एक ग्रुप वर्थलेस बेस्ट मेनेजमेन्ट द्वारा अनोखी पहल करते हुए पुराने प्लास्टिक, पोलिथिन, टयुब, टायर आदि कबाडे के समान को एकत्रित करते हुए उन्हें अर्थ (पृथ्वी) का आकार का बनाया व उसके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार पृथ्वी का आधे से अधिक भाग प्लास्टिक, पोलिथिन अन्य से घिरा हुआ हे।
इस अर्थ के माध्यम से ग्रुप द्वारा यह संदेश दिया गया कि हमें अपने दैनिक जीवन में आने वाली इन अनुउपयोगी वस्तुओ से बचना है साथ ही इनका जितना अधिक हो सके त्याग करना है, जिसमें हमारी पृथ्वी स्वच्छ एवं सुंदर बनी रहे। संस्था द्वारा इन वस्तुओ का रिसाइक्लिंग भी किया जा रहा है। जिसके जल्दी ही आने वाले समय में ओर अधिक अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।