आष्टा । आज पूरा देश दीपावली पर्व के हर्ष और उल्लास के वातावरण में खुशियां मना रहा है।
ऐसे वातावरण में हमें हमारे उन बलिदानी सैनिकों को कभी नहीं भूलना चाहिए जो सीमाओं की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए। उन शहीद बलिदानी सैनिकों के साथ उनके परिवारों को भी आज हम स्मरण किया।
आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक परिवार ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीमाओं की सुरक्षा करते हुए जो सैनिक बलिदान हुए हैं उनकी याद में आज आष्टा नगर के सभी चौक चौराहों पर “इस दीपावली एक दीप बलिदानी सैनिकों के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया।
संघ परिवार के सदस्यों ने सभी चौक चौराहों पर स्वयंसेवको व अन्य सभी राष्ट्रभक्त नागरिको की उपस्तिथि में सीमाओं पर शहीद हुए सभी बलिदानी सैनिकों को याद किया एवं उनकी यादों में नगर के सभी चौक चौराहों,बस्तियों में एकत्रित हो कर अमर शहीद हुए बलिदानी सेनिको की याद में दीपक जलाएं।
आज संघ परिवार ने आष्टा नगर में बड़ा बाजार, श्री राम मंदिर चौराहा, राधा कृष्ण मंदिर, सुभाष चौक, खत्री चौक, भवानी चौक, अलीपुर सहित नगर की सभी बस्तियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक परिवार द्वारा “एक दीप बलिदानी सैनिक के नाम” कार्यक्रम शाम 7:00 बजे आयोजित किया एवं उपस्थित स्वयंसेवकों ने बलिदानी सैनिकों की याद में दीपक जलाये।