आष्टा । पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार श्री अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत
यातायात नियमों के पालन हेतु रोको टोको अभियान चलाया गया जिसमें वाहन चैकिंग के दौरान उपस्थित वाहन चालकों से सुरक्षित वाहन चालन हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए उपस्थित चालकों से अपील की तथा अन्य सभी उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि आपस में यातायात नियमों का पालन करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें तथा जो वाहन चालक नियमों का पालन ना करें उन्हें इसके लिए रोके टोके तथा नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें।
समझाइश के उपरांत भी जिन वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना की गई ऐसे कुल 25 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर 12500/- रूपए समन शुल्क जमा करवाया गया। उक्त चैकिंगजागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्रधान आरक्षक जितेंद्र सोनी, प्र आर चंदर सिंह, राकेश,लाडसिंह एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।