Spread the love

आष्टा । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह सोलंकी का आष्टा पहुचने पर संजीव सोनी पांचम द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम मैं स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्तिथ डॉक्टर सुमेरसिंह सोलंकी का भव्य स्वागत साफा माला पहना कर संजीव सोनी पांचम मित्र मंडली ने सम्मान किया । इस अवसर पर डॉक्टर सुमेरसिंह सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हो कि भाजपा का लक्ष्य है विकास की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना ।

हमें राजनीति को जनसेवा का माध्यम बना कर काम करना चाहिए । हम समाज सेवा के लिए राजनीति में है । कार्यक्रम में विशेष अतिथि बड़वानी जिला अध्यक्ष ओम सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, विस्तारक लक्ष्मण सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा उपस्तिथ रहे। अतिथि मे संपन्न हुआ । इस अवसर पर महामंत्री धनरूपमल जैन, मनोहर भोजवानी, बबलू सुराणा, सुरेश जैन, कमल ताम्रकार, लखन पाटीदार, श्रीमती रुपाली चौरसिया, रुपेश राठौर, हरेंद्र ठाकुर, जुगल मालवीय, डॉ महेश मेवाड़ा, राकेश कुशवाह, दशरथ मेवाड़ा, नितिन महाकाल, संतोष विश्वकर्मा, गजेंद्र सोनी

, रमेश मालवीय, कमलेश विश्वकर्मा, सुरेश पांचाल, नवीन पांचाल, कमल यादव, मनोहर बैरागी, नीलिमा बैरागी, राजीव पवार, राम सभा परमार, मोनिका रोबोट, सनी रोबोट, मुकेश राठौर, पदम कुमार, अजय कुमार धनाना, सुनीता सोनी, बी एल ठाकुर, रायसिंह मेवाड़ा, हरदेव मेवाड़ा, कमल बैरागी, अरविंद ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, मेहरबान सिंह, विनोद मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, कमल बैरागी, आंचल किरार, रिंकू परमार, हरिओम महेश्वरी, राधेश्याम अलेरिया, सुनील यादव, जीतमल बागवान आदि उपस्थित रहे। अंत मे आभार वार्ड पार्षद रवि शर्मा ने व्यक्त किया

You missed

error: Content is protected !!