Spread the love

आष्टा । आज शाम को अचानक मौसम ने पलटा खाया, घने बादल छाए, तेज बिजली कड़की तथा तेज हवा आंधी के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ तथा बारिश के साथ चना बरोबर ओले भी आष्टा शहर में गिरे । तेज बारिश और हवा आंधी के चलते आष्टा नगर के हृदय स्थल बड़ा बाजार पीपल चौक पर बरसों पुराना खड़े पीपल के पेड़ की दो बड़ी डगाल पेड़ से फटकर सड़क पर आ गई ।

जिस वक्त यह घटना घटी तब बारिश के कारण सड़क पर कोई भी नहीं था इस कारण से बड़ा हादसा टल गया । एक डगाल के गिरने से नीचे सड़क पर खड़ी बाइक और साइकिल क्षतिग्रस्त हुई वही एक बड़ी डगाल विद्युत पोल पर विद्युत लाइन के ऊपर गिर गई जो खबर लिखे जाने तक विद्युत लाइन पर ही पड़ी हुई है । बरसों पुराने इस पेड़ की कई बड़ी-बड़ी डगालें काफी कमजोर हो चुकी है । स्थानीय प्रशासन-नपा को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा इस पेड़ की जांच करा कर जो भी बड़ी-बड़ी डगाले कमजोर हो चुकी है उन्हें छटवाना चाहिए ताकि आने वाली बारिश में तेज हवा और आंधी के चलते कोई बड़ी घटना न घट सके।

सुजालपुर रोड पर तेज हवा और बारिश के कारण एक ट्रक पलट गया जिसके कारण पूरा सुजालपुर रोड जाम हो गया किसी तरह तेज हवा और आंधी में आष्टा सहित आसपास क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पेड़ों के गिरने की खबर है वही तज हवा आंधी के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली गुल होने से अंधेरा छाया हुआ है हवा बारिश का दौर पुनः प्रारंभ हुआ तथा तेज बिजली कड़कने की आवाज भी सुनाई देना शुरू हुई

You missed

error: Content is protected !!