आष्टा। इनरव्हील क्लब का उद्देश्य रहता है कि उन व्यक्तियों का भी दुख बांटा जाए जिन पर कोई ध्यान नहीं देता है और त्योहारों के पावन अवसर पर वह जब दूसरों को नए कपड़ों व मिष्ठान खाते हुए देखते हैं तो उन गरीबों के बच्चों का मन होता है कि काश हमें भी यह सुविधा मिलती। इसीलिए इनरव्हील क्लब प्रतिवर्ष दीपों के पर्व प्रारंभ होने के पहले गरीबों के बीच पहुंचकर जहां नए कपड़े ,गर्म ऊनी कपड़े, घरेलू सामान और मिठाइयां आदि बांटकर दीपावली का पर्व मनाती हैं। जितनी खुशी इन लोगों के बीच पहुंचकर मिलती है ,उतनी खुशी कहीं नहीं मिल सकती।
उक्त बातें इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रा जैन ने नगर के वार्ड क्रमांक 3 अलीपुर के मजदूरों और गरीबों के बीच पहुंचकर कपड़े और मिठाई वितरण के दौरान कही। डॉ चंद्रा जैन ने इस अवसर पर कहा कि इनरव्हील क्लब डि.चेयरमेन शशि गुप्ता की प्रेरणा से अलीपुर वार्ड क्र.3 में जहां मजदूर वर्ग निवास करते है, इनरव्हील सैल लगा कर सभी को इनरव्हील ब्रांडिंग के साथ जरूरत का घरेलू सामान, कपडे, वूलन स्वैटर, ब्लैंकेट, बर्तन, बेग, चप्पल, दीवाल घडी, खिलोने, चूड़ियां आदि उपलब्ध कराई ।
साथ ही सैल में सामान लेने के लिए आए लोगों ने मास्क नही लगाया था , उन्हें समझाईश दी गई कि जब तक कोरोना का टीका नही आता है ,कोरोना से बचाव के लिये मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है एवं उन्हे मास्क वितरित किये गये।
उक्त कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डा.चन्द्रा जैन, सचिव वैशाली जाधव, एडीटर जया बोहरा, कोषाध्यक्ष रीना शर्मा, डॉ अर्चना सोनी एवं सदस्याएं उपस्थित थी।