Spread the love

आष्टा। ग्रामो में यत्र तत्र घूमने वाली आवारा मवेशियों को अब उपलब्ध होगी एक बडी गौशाला,करीब 30 लाख की लागत से ग्राम जसमत में बनने वाली गौशाला का आज धनतेरस पर देवास के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी,आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय,आष्टा जनपद के प्रधान धारासिंह पटेल,पूर्व मंडी अध्यक्ष धरमसिंह आर्य की गरिमामय उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर ग्राम पहुचे सांसद विधायक से ग्रामवासियों ने प्रमुख मांग कि की ग्राम में गर्मी के दिनों में पीने के पानी बहुत समस्या आती है,इस समस्या का स्थाई हल किया जाये।
 आष्टा विधायक ने ग्रामीणों को बताया की ग्राम में 34 लाख की लागत से नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन डलेगी, हायर सैकंडरी स्कूल का उन्नयन होगा और ग्राम की पुलिया भी बनवाई जायेगी।


जल्द ही शासन से सभी निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाई जायेगी। उक्त घोषणा का सभी ग्रामवासियों ने स्वागत कर विधायक आष्टा का आभार व्यक्त किया ।
इसके पहले विधायक ने नगर पंचायत कोठरी व ग्राम भंवरा पहुच कर कई कार्यक्रमो में भाग लिया।


इस अवसर पर सिद्दीकगंज मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट, जावर   मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र  केशव,खुटालिया धाम सरकार, मानसिंह ईलाही, सरपंच कल्याणसिंह ठाकुर, हरिसिंह ढाकनी, नरेंद्र ठाकुर, प्रधुम मंडलोई एवं वरिष्ठ व युवा कार्यकर्त्ता, ग्रामवासी उपस्तिथ रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!