आष्टा। आजादी का अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय युवा शिक्षा नीति 2020 के तहत शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महाविद्यालय की 15 प्रतिभावान चयनित छात्राओं को प्रेरक उद्बोधन दिया गया। छात्राओं से उनके कॅरियर/जाॅब के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में डाॅ. पुष्पलता मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य न केवल गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा है बल्कि यूवाओं को सीधे-सीधे रोजगार से जोड़ना भी है।
जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण प्रथम सौपान है। लक्ष्य निर्धारण के उपरान्त उसकी प्राप्ति के लिए गंभीरता से काम शुरू कर देना चाहिए । यदि बिना समय को बर्बाद किये आप सही दिशा में मेहनत करते है, तो आपकी मेहनत पूरा रंग लाती है और आपका जीवन खुशहाल हो जाता हैै। इस अवसर पर डाॅ. बेला सुराणा ने कहा कि जीवन में जो भी लक्ष्य निर्धारित करें वह आपकी इक्छा योग्यता तथा क्षमता के अनुसार होना चाहिए। कार्यक्रम में कु. बबली वर्मा, डाॅ. ललिता राय श्रीवास्तव, श्री विनोद पाटीदार, कु. दीक्षा सूर्यवंशी उपस्थित रहे।