Spread the love

आष्टा l नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 14 स्थित कन्या प्राथमिक शासकीय स्कूल जो कि बाउंड्रीविहीन थी जिसके कारण शरारती बच्चों द्वारा नुकसान किया जाता था । वही आवारा मवेशियों के स्कूल परिसर मे प्रवेश करने से परिसर मे गंदगी हो जाती थीl इन सभी समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुवे परिषद द्वारा स्कूल की बाउंड्रीवाल बनाने का निर्णय लिया गया ।

वही स्कूल मार्ग कच्चा होने के कारण जल भराव की समस्या भी बनी रहती थी, इन सभी समस्याओ का स्थाई समाधान करने के लिए बाउंड्रीवाल एवं सीसी रोड़ निर्माण का आज भूमिपूजन किया गया l इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड क्रमांक 14 मे होने वाले निर्माण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए l उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद श्रीमती तारा कटारिया द्वारा विधि विधान से किया गया l

कार्यक्रम में कमल ताम्रकार, नितिन महाँकाल, शिव प्रजापति, गणेश खत्री, भगवतसिंह मेवाड़ा, सुशील यादव, बदामीलाल जाधव, पंकज खत्री, अक्षय जाधव, अंतिम बनवट, श्यामलाल टेलर, डीएस ठाकुर, ज्योति मैडम,पठान सर सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे

l

You missed

error: Content is protected !!