Spread the love

आष्टा । आष्टा नगर पालिका परिषद की आज बजट बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष में 112,68, 50,000 की अनुमानित आय एवं 112,63,20000 का अनुमानित खर्च के साथ 5 लाख 30 हजार की आय का बजट पेश किया गया ।

बजट बैठक के बाद नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि रायसिंहसिंह मेवाडा ने बताया कि इस बजट में नगर के सभी 18 वार्डों में आवश्यकतानुसार सभी विकास के कार्य कराये जाने के साथ बुधवारा में जल भराव की समस्या के स्थाई निदान के तहत

बुधवारा राममंदिर से लेकर वेटनरी अस्पताल के पीछे नदी तक सड़क के बीच मे बड़े पाइप की लाइन डाली जायेगी, लंगापुरा ओर अलीपुर के गंदे नाले के पानी को नदी में मिलने से रोकने की योजना,रामपुरा डेम से आष्टा तक पाइपलाइन से पानी लाना मुख्य कार्य होंगे।

You missed

error: Content is protected !!