Spread the love

आष्टा । कृषि उपकरण व्यापारी संघ आष्टा का परिवारिक होली मिलन समारोह गीतांजलि गार्डन में बहुत ही गरिमा एवं हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सभी पुरुष महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर,रघुनाथ सिंह मालवीय विधायक आष्टा, श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान जनपद अध्यक्ष आष्टा, श्रीमती हेम कुंवर मेवाड़ा अध्यक्ष नगर पालिका, राय सिंह मेवाडा विधायक प्रतिनिधि, रुपेश राठौर अध्यक्ष व्यापारी महासंघ, अशोक देशलहरा, दिलीप सेठी, कमल पाटीदार, लक्ष्मीनारायण मेवाड़ा, ललित पाटीदार अतिथि के रूप में मंचासीन उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में वस्त्र व्यापारी संघ अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर,मनोज भाटी,नरेंद्र जैन उमंग, विशेष रुप से उपस्थित थे ।

अतिथियों के स्वागत में संघ अध्यक्ष विरेंद्र देशलहरा ने अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत किया साथ ही संघ के पदाधिकारी अखिलेश अजवानी, राजकुमार जैन, नरेंद्र जैन चतरमुथा, प्रकाश पाटीदार महामंत्री, दिनेश पाटीदार, गौरव बोहरा, प्रमोद शर्मा, जावेद अंसारी, विजय उदैनिया, एवं सदस्य गणों ने अतिथि गणों का स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को अतिथि गणों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। अतिथि गोपाल सिंह इंजीनियर, रघुनाथसिंह मालवीय, रायसिंह मेवाडा, दीक्षा गुणवान ने अपने उद्बोधन मैं इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई

एवं होली के महत्त्व, पुरानी परंपरा के बारे मैं बहुत ही प्रभावित जानकारी दी गई । साथ ही होली उत्सव की बधाई दी। तत्पश्चात फूलों एवं रंग गुलाल से नाचते गाते होली मनाई गई एवं स्नेह भोजन के साथ यह प्रभावी कार्यक्रम एवं ऊंचाइयों के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन नरेंद्र उमंग ने किया, आभार महामंत्री दिनेश पाटीदार ने माना । कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष वीरेंद्र देशलहरा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

error: Content is protected !!