Spread the love

सीहोर /आष्टा । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने नर्मदा विकास निर्माणाधीन आईएसपी-पार्वती लिंक परियोजना देवास जिले के कन्नौद तहसील के ग्राम थूरिया तथा जामनिया में चल रहे प्रथम तथा द्वितीय चरण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए एनव्हीडीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार परियोजना के सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने योजना के कमाण्ड क्षेत्र में स्थित किन्ही 05 ग्रामों में समस्त वितरण प्रणाली के पाईप, ओएमएस बॉक्स एवं स्काडा को स्थापित करने तथा अक्टूबर 2023 के पूर्व ग्रामों में इस योजना से माइक्रो सिचाईं प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इस सिचाईं परियोजना में सीहोर जिले के 264 गांव शामिल है। निरीक्षण के दौरान एनव्हीडीए के कार्यपालन यंत्री श्री एसपी तिर्की ने कलेक्टर श्री सिंह को परियोजना के तहत चल रहे सभी कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

पार्वती लिंक परियोजना कार्य प्रगति पर

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वप्रथम पम्प हाउस क्रमांक-04 (ग्राम जामनिया) का निरीक्षण किया। इस पम्प हाउस का 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है एवं पम्प इरेक्शन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। एजेन्सी द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को जानकारी दी गई कि पम्प हाउस के सभी कार्यों को जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने पम्प हाउस क्रमांक 01, 02, 03 एवं 04 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पम्प हाउस क्रमांक 01, 02 एवं 03 की प्रगति की जानकारी दी गई।

आज कलेक्टर ने मोके पर पहुच ली जानकारी

पम्प हाउस क्रमांक-1 का 70 प्रतिशत, क्रमांक-2 का 97 प्रतिशत एवं तथा क्रमांक-3 का 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं एजेन्सी द्वारा जानकारी दी गई कि तीनों पम्पों का सम्पूर्ण कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने योजना के डिस्ट्रीब्यूशन चैम्बर क्रमांक-02 के तहत ग्रेविटी मेन बिछाने के कार्य का निरीक्षण किया। इस योजना के तहत सिचाईं प्रणाली 20 हेक्टेयर में पाईपों को भूमिगत बिछाने का कुल कार्य 2530 किलोमीटर है, जिसमें से 2329 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है। एजेन्सी द्वारा जानकारी दी गई कि पाईप लेईंग का सम्पूर्ण कार्य जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नर्मदा विकास संभाग क्रमांक-25, नर्मदानगर के सहायक यंत्री श्री अमित गुप्ता, उपयंत्री श्रीराम राठौर सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

“राजश्री महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ”

राजश्री एजुकेशन सोसायटी फाॅर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम आनंदीपुरा में रखा गया। जिसके शुभारंभ में आष्टा एसडीओपी श्री मोहन सारबान एवं आष्टा थाना प्रभारी श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी व एसडीओपी द्वारा इकाई के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व समझाया, तथा उपस्तिथ ग्रामीण जनो व स्वयंसेवको को कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्िथत ग्राम पंचायत आनंदीपुरा के सरपंच सज्जन सिंह मेवाडा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयास और सेवा के महत्व को समझाते हुए महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया और ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए सम्पूर्ण रूप से अपना योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में राज्यस्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित घनश्याम बामनिया, महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्र.प्रा.अर्जुन परमार, एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश मेवाडा, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, रामवती मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, राहुल सेन, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पूजा परमार, भैयालाल वर्मा, पूजा मेवाडा, मनीष सोलंकी, तेजसिंह ठाकुर,अखिलेश सक्सेना, महेश ठाकुर, दीपिका जाधव, ज्योति ठाकुर, रविन्द्र प्रजापति, अरिहंत कुमार जैन, बहादुर सिंह, रवि मेवाडा,शविलराम परमार, अरविन्द्र यादव, रीना यादव सहित 46 स्वयंसेवक व ग्रामीण उपस्तिथ रहे।

“अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु के वरदान की प्राप्ति हेतु महिलाओं ने सीतला सप्तमी पर की मां शीतला की पूजा
नपाध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा ने देखी मंदिर की व्यवस्था, दी महिलाओं को शुभकामनाएं”

आष्टा। माता शीतला को शीतलता प्रदान करने वाली माँ माना गया है। शीतला सप्तमी का पर्व कई मायनों में महत्वपूर्ण भी है। मान्यता है कि शीतला माता चर्म रोगों से भक्तों की रक्षा करती हैं । यही वजह है कि शीतला सप्तमी का पर्व ऋतु परिवर्तन का संकेत भी देता है। अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु के वरदान और पारिवारिक सुख-शांति बनाये रखने के लिये आज के दिन माता शीतला की विधि-पूर्वक बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। इन्हीं सबके चलते नगर के सिकंदर बाजार स्थित प्राचीन माता शीतला के मंदिर में महिलाओं की अल सुबह से ही कतारे लगना प्रारंभ हुई जो प्रातः 10 बजे तक निरंतर बनी रही।


नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा मंदिर की व्यवस्थाओं को देखने महिलाओं के पूजा आगमन के पूर्व पहुंचे और मंदिर समिति से चर्चा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। नपाध्यक्ष श्रीमती मेवाड़ा ने माता शीतला के दर्शन कर वहां मौजूद महिलाओं को शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं भी दी। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि सप्तमी की पूर्व बैला पर मंदिर समिति से चर्चा कर नगरपालिका द्वारा प्रकाश, जल एवं सफाई की समुचित व्यवस्था की गई थी। पर्व के दिन मां शीतला को बासी पकवानों का भोग लगाया जाता है, लोग खुद भी बासी और ठंडा भोजन ग्रहण करते हैं। बताया कि शीतला सप्तमी को महिलाएं व्रत रहती हैं और पकवान बनाती हैं। यही पकवान अष्टमी के दिन शीतला माता को चढ़ाया जाता है, परिवार के सभी सदस्य इसी पकवान का सेवन करते हैं।


यह है मान्यता – माता शीतला को शीतलता प्रदान करने वाली देवी कहा जाता है। इस कारण शीतला सप्तमी के दिन घरों मे चूल्हे नहीं जलाते है लोग एक दिन पूर्व बनाया बासी भोजन करते हैं। मान्यता है कि शीतला अष्टमी के दिन पूरे विधि विधान के साथ पूजा करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है घर में सुख शांति बनी रहती है। मां शीतला के स्वरूप को कल्याणकारी माना गया है माता गंर्दभ पर विराजमान होती हैं, जिनके हाथों में झाड़ू, कलश, सूप और नीम की पत्तियां होती हैं। मान्यता है कि इनके पूजन व व्रत से व्यक्ति वर्ष भर चर्म रोग और चेचक जैसी बीमारियों से मुक्त रहता है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी, गोविंद सोनी, जितेन्द्र सोनी, मनोज मयूरी, विनोद जसाठी, सुधीर जोशी, मनीष नागौरी, प्रमोद शर्मा, जगदीश राठौर, मनोज पाठक, लाली मोटवानी, राजेन्द्र साहू, प्रकाश मेहरवाल, अशोक साहू, संदीप जैन आदि मौजूद थे।

“पार्वती पुलिस द्वारा नाबालिग अपहर्ता को पीथमपुर से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द”

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती उप निरीक्षक विक्रम आदर्श को थाना पार्वती में लंबित गुम बालक एवं बालिकाओ की तलाश करने हेतु दिशा निर्देश दिये थे। उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा अप क्र 90/23 धारा 363 भादवि में नाबालिग अपहर्ता को पीथमपुर से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की है ।

दिनाँक 04.03.23 को ग्राम सेवदा निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई थी कि उसकी नाबालिग बहन को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था । उक्त प्रकरण में अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबीर तंत्र सक्रिय कर अपहर्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई तथा तकनिकी सहयोग प्राप्त किया ।

जिसके परिणामस्वरुप संदेही के पीथमपुर के पास होने की जानकारी मिलने पर तत्काल टीम को पीथमपुर रवाना किया गया । जहाँ आईसर चौराहा रोड के पुल के पास से अपहर्ता को संदेही आरोपी के कब्जे से दस्तयाब करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । उक्त अपराध में विधि अनुसार अनुसंधान कार्यवाही कर अपहर्ता को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। तथा अपराध में प्रयुक्त डिसकवर मोटरसाईकल को विधिवत जप्त की गई है ।
आरोपी का नामकान्हा उर्फ कन्हैय्या पिता रामचरण मीणा उम्र 27 वर्ष नि. हाल ग्राम सेवदा बताया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,उनि बाबुलाल परमार ,आर राहुल , आर जितेन्द्र परमार ,आर संजय ,आर रामबाबु , आर. अनिल, आर सोमपाल, आर राजकुमार ,म.आर रंजना , म.आर रितु एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!