Spread the love

सीहोर । भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी ने जो मार्गदर्शन देश भर के कार्यकर्ताओं को दिया, उनमें से कई बातें ऐसी हैं, जिन्हें जमीन पर उतारने की जरूरत है। उन्हीं में से एक है प्रत्येक बूथ की मजबूती। गत वर्ष भाजपा ने ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक अभियान चलाया था। उस अभियान के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरे मप्र के 64 हजार 634 बूथों को डिजिटल बनाने का काम किया था। सीहोर जिले में भी जिले के देव तुल्य कार्यकर्ताओ ने जिले के सभी 19 मंडलो के 1220 बूथ का डिजिटल कार्य किया गया था। कही कोई कमी रही होगी उसे अब दूर कर डिजिटल का कार्य पूर्ण किया जायेगा। उस समय बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए और पन्ना प्रमुख बनाने का काम हमने किया था। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की
आज 14 मार्च से 24 मार्च तक सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में बूथ विस्तारक अभियान-2 चलाया जाएगा और इस दौरान 10 दिनों तक पूरी भारतीय जनता पार्टी बूथों पर रहेगी,ओर इन दस दिनों में जिले के सभी 19 मंडलो के 1220 बूथों पर बूथ विस्तारक-2 अभियान चलाया जायेगा।

error: Content is protected !!