Spread the love

आष्टा। आष्टा नगर में पांच दिवसीय रंगारंग होली महोत्सव में आज 11 मार्च दिन शनिवार को सीहोर जिले के गौरव हर शिव मंदिर में धर्म की ध्वजा लहराने वाले राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले महादेव की होली खेलने के लिए आष्टा पधार रहे हैं। इस को लेकर जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बतलाया की राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा जी आज पांच दिवसीय होली में से एक दिन महादेव की होली खेलने नगर वासियों के साथ आष्टा पधार रहे हैं जिसके लिए पूरे नगर में युद्ध स्तर पर विभिन्न तैयारियां की गई है। जहां पूरा शहर रंग गुलाल से सरोवर होगा वही गुरु जी द्वारा स्थानीय ट्रेजरी वाले शिव मंदिर पर भगवान का केसरिया रंग से अभिषेक करने के बाद भव्य महादेव की होली का चल समारोह प्रारंभ होगा ,जोकि शहर के विभिन्न मार्ग जैसे अदालत चौराहा, कॉलोनी चौराहा, गल चौराहा, बुधवारा, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड ,पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार होता हुआ सुभाष चौक पर पहुंचेगा जहां पर कार्यक्रम का समापन होगा। पूरे रास्ते भर जितने भी शिव मंदिर होंगे वहां पर महादेव की होली के साथ साथ भव्य होली खेली जाएगी वही इसको लेकर सकल समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश सुराना सहित

सभी समाज के अध्यक्ष शहर के समस्त व्यापारी एसोसिएशन शहर के सभी जनप्रतिनिधि गण नगरवासी माताएं बहने और युवा शक्ति इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए निरंतर एक दूसरे के संपर्क में है कालू भट्ट ने कहा कि गुरुजी की अगवानी भव्य रुप से की जाएगी जहां लगभग शहर में 5000 कुंटल गुलाल 50 कुंटल गुलाब के फूल उज्जैन के कलाकार नासिक के ढोल अजनास के ढोल जांबाज बैंड बाजे बग्गी सहित लगभग शहर के विभिन्न चौराहों पर गुलाल उड़ाने वाली मशीन डमरु वाली टीम सहित विभिन्न वस्तुएं जुलूस की शोभा बढ़ाएंगे । वही सभी भक्तों के लिए जगह-जगह स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है । वही विशेष रुप से मुस्लिम समाज सिकंदर बाजार और बस स्टैंड पर भव्य रुप से सभी का फूलों से स्वागत करेगा । हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट और सकल समाज के अध्यक्ष श्री सुरेश सुराना ने सभी आष्टा नगर वासियों से अपील की है कि इस महादेव की होली को ऐतिहासिक बनाएं कालू भट्ट ने आसपास के क्षेत्रों के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं माताओं बहनों से निवेदन किया कि आप इस महादेव की होली में पधार कर ऐतिहासिक महादेव होली को भव्य बनाएं। प्रशासन ने इसके लिये साशर्त परमिशन दी है।

error: Content is protected !!