Spread the love

आष्टा। दीक्षा कार्यक्रम की अंतिम बेला में शुक्रवार रात्री में दीक्षार्थी का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया , विदाई के लाभार्थी नवनीत कुमार विरल कुमार संचेती के निवास से सामाइया प्रारंभ होकर मानस भवन पहुचा , संगीतकार देवेश जैन द्वारा आयुषी छाजेड़ , एव श्री मति विजय कुंवर विराणी को मानस भवन कें सुन्दर दीक्षा परिसर में संगीतमय धुन पर शानदार ढंग से प्रवेश कराया । ततपश्चात प्रेम कुंवर बेन , नवनीत कुमार – अर्चना बेन ,विरल कुमार संचेती परिवार ने दोनों दीक्षार्थीयो को अक्षत से वदाया

,उसके पश्चात दोनों दीक्षार्थी बहनों को उनके परिवार द्वारा अक्षत से वदाया गया । दीक्षार्थी बहनों द्वारा अपने सांसारिक भाइयों को अंतिम राखी बांधी ,समस्त रस्मो को देवेश जैन ने अपने सुंदर भजनों की प्रस्तुति से मार्मिक बना दिया , विदाई की इस मार्मिक बेला में परिसर में उपस्थित जन की आँखों से आंसू छलक आये । विदाई के इस पुरे परिदृश्य ने संघ को 5 वर्ष पूर्व भावना बहन एवं वर्तमान साध्वी तत्व रुचि जी महाराज साहब के विदाई कार्यक्रम की यादें ताजा कर दी ।


विदाई कार्यक्रम के पूर्व श्री संघ द्वारा आयोजन के समस्त लाभार्थियों एवं रत्न स्तम्भ, स्वर्ण स्तंभ , रजत स्तंभ परिवारों का बहुमान कर उनके द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई । श्री संघ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर एवं पूर्व नपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के महा सचिव कैलाश परमार का अभिनंदन किया गया ।

इंदौर से पधारे मुमुक्षु बहन विजय कुँवर विराणी के भाई सन्तोष जैन मामा ने कहा कि हमारे परिवार में यह तीसरा सुअवसर आया है , यह हमारी तीसरी बहन की दीक्षा होने जा रही है , लेकिन हमारे पुण्य की कुछ कमी रह गयी और आष्टा संघ का पुण्य प्रबल है , जो उनकी बहन की दीक्षा कराने का सौभाग्य आष्टा संघ को प्राप्त हुआ । संतोष मामा ने आष्टा संघ को धन्यवाद देते हुए ,संघ के प्रति अपने कृतज्ञ भाव प्रकट किए ,

कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित जन ने दीक्षार्थी बहनों के मार्ग पर अपनी हाथों की हथेलिया बिछा दी ,जिस पर चलकर दीक्षार्थी बहनों ने कार्यक्रम से विदा ली । यह सम्पूर्ण दृश्य अत्यंत ही भावनात्मक एवं मार्मिक था । इंदौर ,धार , कनासिया हाटपीपल्या एवं अन्य शहरों से पधारे हुए मेहमानों ने सुंदर आयोजन के लिए आष्टा श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा महासचिव अभिषेक सुराणा , प्रवक्ता अतुल सुराणा ,उपाध्यक्ष विनीत सिंगी दिनेश सुराणा, पंकज नाकोड़ा ,आलोक वोहरा , अभय देशलहरा , सचिव कुलदीप कोचर , कोषाध्यक्ष राहुल चतर मुथा ,सह सचिव विपिन बनवट एव आष्टा संघ वासियों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
आज दीक्षार्थी दोनों बहनें संयम ग्रहण करेंगी।

error: Content is protected !!