Spread the love

आष्टा । 1 मार्च से 10 वी,2 मार्च से 12 वी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। 12 वी बोर्ड के प्रथम दिन हिंदी के पेपर के दिन आष्टा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा माफियाओं ने केंद्र के बहार लीड पेन बांटने के बहाने जम कर नियम कानून,निर्देशो की धज्जियां उड़ाई,वही जिन्हें ये सब कुछ रोकना था वे मौन धारण किये रहे पर आष्टा हैडलाइन ने दमदारी से इस मुद्दे को उठाया

वरिष्ठ अधिकारियों ने हमारे द्वारा उठाये मुद्दे को अति गम्भीरता से लिया ओर खबर के बाद जिसे भी जो निर्देश मिले पर खबर का आज बड़ा असर ये नजर आया कि आज 12 वी बोर्ड की अंग्रेजी का पेपर था आज आष्टा क्षेत्र के 21 में से किसी भी केंद्र पर लीड पेन बांट कर अपना स्वार्थ सिध्द करने वाले शिक्षा माफिया नजर नही आये। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अजबसिंह राजपूत ने आज सम्पन्न हुए अंग्रेजी के पेपर की जानकारी देते हुए बताया की आज 6435 परीक्षार्थी में से आज 6311 परीक्षा में शामिल हुए आज 124 परीक्षार्थी अनुपस्तिथ रहे।

You missed

error: Content is protected !!