Spread the love

आष्टा । कल 3 फरवरी शुक्रवार को आष्टा श्री विश्वकर्मा लौहार समाज सेवा समिति के तत्वावधान में विश्वकर्मा लौहार समाज शगुन गार्डन शांतिनगर आष्टा में बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा प्रकटोत्सव मनाएगा । प्रातः 8:00 बजे से हवन, पूजन, आरती एवं 11:00 बजे से समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, उच्च श्रेणी प्राप्त बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कार वितरण ततपश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन रहेगा ।

कार्यक्रम में आष्टा सहित आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में समाजजन एकत्रित होंगे। समिति एवं कार्यकारणी सदस्य राजबहादुर विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, लखन विश्वकर्मा, चन्द्रपाल विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, दिनेश पाँचाल, राजकुमार विश्वकर्मा, पर्वत सिंह विश्वकर्मा, प्रकाश जी विश्वकर्मा, संजू विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, आत्माराम विश्वकर्मा, बाबू पाँचाल, कमल पाँचाल ने समाज बंधुओं से कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है।

सौ.आष्टा हैडलाइन परिवार वार्ड 18

You missed

error: Content is protected !!