आष्टा । नगरपालिका का साधारण सम्मेलन नगरपालिका के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में एक दर्जन प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर सभी बिन्दुओ को सर्वसम्मति से पारित किए गए l नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वच्छता कि दृष्टि से डोर टू डोर कचरा संग्रहण ठेका, छोटा फायर वाहन क्रय, वर्ष 2023-24 हेतु मटेरियल को स्वीकृत कर निविदा दर आमंत्रित करने को स्वीकृति मिली । इसी प्रकार स्थानीय कृषि उपज मंडी के सामने स्थित एबीसी एवं डी ब्लॉक दुकानों कि नीलामी की प्राप्त दरों को स्वीकार किया गया। नगरपालिका द्वारा वर्षो से अल्प किराया राशि में संचालित दुकानों के किराये में वृद्धि करने सम्बन्धी प्रस्ताव को सर्वसम्मति प्राप्त हुई ।
प्रधानमन्त्री आवास स्थल के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कराने, सिचाई विभाग को रामपुरा डेम से पानी छोड़ने के सम्बन्ध में राशि दिए जाने को भी परिषद ने स्वीकृति दी l इसी प्रकार सर्वसम्मति से बस स्टैंड में बुकिंग ऑफिस दुकान की नीलामी, साप्ताहिक हाट बाजार के चबूतरों की नीलामी करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया । नपा अध्यक्ष
मेवाड़ा ने यह भी बताया कि नागरिको कि मंशानुसार वार्ड क्रमांक 1 अलीपुर स्थित पीलीखदान बस्ती का नाम एपीजे अब्दुल कलाम करने, वार्ड 15 स्थित छात्रावास कालोनी का नाम भारत नगर करने, वार्ड 16 स्थित कॉलोनी चौराहे का नाम परशुराम चौराहा करने, कला तालाब चौराहे को लवकुश चौराहा करने, भोपाल नाका चौराहे को महाराणा प्रताप चौराहा करने सम्बन्धी प्रस्ताव एकमत होकर सर्वसम्मति से पारित किया गया।
निकाय स्तर पर प्रक्रिया पूर्ण कर ये प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने हेतु पारित किया गया । नगर विकास के इस महत्वपूर्ण साधारण सम्मेलन में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, उपाध्यक्ष सिद्दीका बी, सीएमओ एनके पारसनिया, पार्षदगण डॉ सलीम, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, हिफज्जुर्रहमान भैया मिया, राशिदा हुसैन, मेहमूद अंसारी,
आरती नामदेव, शेख तस्कीन बी, नूरजहा, जाहिद गुड्डू, अनीता भट्ट, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजली चौरसिया, लता मुकाती, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंती आदित्य तलनिकर, आयुषी भावसार, मनीष श्रीवास्तव, लेखपाल अनिरुद्ध नागर, यश कौशल, सुभाष सिसोदिया, अजय द्विवेदी, इसरार खा सहित अन्य नपा कर्मचारीगण मौजूद थे l