आष्टा । विकास खण्ड आष्टा में कृषि विभाग में पदस्थ श्री आर.के. धारवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के सेवाकाल के 62 वर्ष पूर्ण होने पर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर श्री आर के धारवा का कृषि विभाग द्वारा विदाई समारोह बडे ही उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्यों ने स्वागत कर उनको साफा बांध कर सम्मान किया। सभी ने उनके स्वस्थ,मंगलमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.एस. मेवाडा, सहायक ग्रेड-3 आर.के. परिहार एवं सेवानिवृत्त कृषि विकास अधिकारी एम.आई.खान, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बी.एल. ठाकुर, डी.पी. वर्मा, आर.के. बिल्लोरिया, आर.पी.शर्मा, एन.एस. परमार, के.जी.उईके, आन्नद मालवीय, नवीन सोनी,अभिषेक यादव, जे.पी. मालवीय, हिमांशी कुशवाह, सोम्या राय, रूचिका यादव , ए.टी.एम. मोहन मेवाडा,उपस्तिथ रहे।