आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श ने गंभीर अपराध में फरार आरोपी की गिरफ्तारी करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती के अप क्र 41/23 धारा 376(2)(एन),323,506 भादवि में फरार आऱोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया । जानकारी अनुसार 29.1.23 को फरियादीया नें रिपोर्ट किया कि वह उसके पडोस में रहने वाले व्यक्ति से जान पहचान थी जिसने पीडिता से निकाह करने का कहकर पीडिता का तलाक करवा दिया और शादी का झासां देकर पीडिता के साथ बार-बार दुष्कर्म किया तथा पीडिता द्वारा दिनाँक 27.01.23 को आरोपी से निकाह करने का बोलने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी तथा फरार हो गया ।
उक्त प्रकरण में पीडिता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्र 41/23 धारा 376(2)(एन),323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश जारी की गई जो घटना कारित करने के उपरान्त आरोपी फरार हो गया था जिसकी पतारसी हेतु थाना पार्वती की टीम गठित की गई । प्रकरण में मुखबिर द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा आरोपी डोराबाद में ईंट भट्टे के पास से हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी से अपराध के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपी का नाम सोयल पिता रसीद पठान उम्र 21 वर्ष नि. अमन कालोनी पीलीखदान थाना पार्वती जिला सीहोर है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श ,सउनि सुरेखा पवार,प्रआऱ जगदीश ,आर रामबाबु ,आर. मनोज ,आर. सचिन, आर संजय , आर राहुल ,आर. अनिल, आर सोमपाल,आर. राजकुमार,आर. दुर्गाप्रसाद ,मआर. हीरामणी, मआर. रितु ,म.आर रंजना ,सै. रामप्रसाद एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।