आष्टा । श्याम प्रसाद मुखर्जी मैदान पर ईपीएल चम्पियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया जो कि अमन राइडर एवं सेंधवश्री के बीच में था । जिसमें सेंधवश्री ने 5 रनों से मुकाबला जीतकर ईपीएल का फाइनल जीता l फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा मौजूद थेl इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में हार जीत दोनों महत्वपूर्ण होती है यदि आप हारते हैं तो जीतने का मंत्र सीखे और यदि जीते हैं तो कभी ना हारने का मंत्र सीखना चाहिए।
एक खिलाड़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है कि वह हर मुकाबले से कुछ ना कुछ सीखें आज जो दोनों टीमें खेली हैं वह बेहतरीन खेली है, लेकिन जो सबसे अच्छा खेला वहा जीता हैl फाइनल मुकाबले में अपने उद्बोधन में उन्होंने खेलने से पहले खिलाड़ी को किस तरह तैयारी करना है यह भी बताया किस तरह से अभ्यास करना है l उन्होंने अपनी ओर से जीतने वाली टीम को बधाई प्रदान की एवं हारने वाली टीम को आगे होने वाले मुकाबले के लिए सीख दी l
इस अवसर पर अमित बिलोरे, राकेश मेवाड़ा, कविश माथुर, श्री मालवीय, कालू साहू, सुनील तिवारी, कैलाश घेंघट, बाला भाई, दीपू वर्मा, कालू डूमाने, पंकज मालवीय, उदय तुतलानी, दीपक तुतलानी, प्रकाश तुतलानी, जितेंद्र बुदासा, विजय मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा मौजूद थेl कार्यक्रम का संचालन कुशलपाल लाला द्वारा किया गया एवं आभार बलवीर ठाकुर ने व्यक्त किया l