Spread the love

सीहोर । प्रदेश के साथ ही जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जाएगी। विकास यात्रा के आयोजन के संबंध में लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकास यात्रा के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों, लोकार्पण, शिलान्यास, हितलाभ वितरण कार्यक्रमों सहित यात्रा के रूट चार्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में पहुचे प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह ने स्वागत किया। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 5 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य ग्राम तथा शहर के वार्डों के विभिन्न स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास तथा पूर्ण कार्यों का लोकार्पण, विभिन्न योजनाओं से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं, कार्यक्रमों के अवसर पर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से कहा कि इस यात्रा के आयोजन की कार्ययोजना तैयार कर व्यवस्थित रूप से विकास यात्रा का आयोजन किया जाए।

बैठक में उपस्थित इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, श्री राजकुमार गुप्ता ने यात्रा के रूट चार्ट, कार्यक्रमों के आयोजन तथा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण के संबंध में अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि प्रत्येक पंचायत की पुस्तिका/फोल्डर तैयार किया गया है। इस पुस्तिका में उस पंचायत के समस्त पूर्ण हुए निर्माण एवं विकास कार्य तथा नवीन स्वीकृत कार्यों की जानकारी के साथ ही समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों की भी जानकारी समाहित होगी। इस पुस्तिका की ई-पुस्तिका भी तैयार की जा रही है। ई-पुस्तिका उस पंचायत के नागरिकों के मोबाइल पर प्रेषित की जाएगी।

ताकि सभी नागरिकों को अपने पंचायत के समस्त कार्यो की जानकारी हो सके और विकास यात्रा के दौरान कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर विकास यात्रा प्रारंभ करने का समय प्रात: 10 बजे निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराने के लिए सुरक्षित सीहोर अभियान भी चलाया जाएगा।

इस अभियान के तहत जिले के पाँच लाख से अधिक नागरिकों का बीमा कराया जाएगा। इस विकास यात्रा के आयोजन के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस विकास यात्रा के बारे में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पारूल उपाध्याय ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना, श्री सतीश राय सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।


“जिले की 542 ग्राम पंचायतों एवं 158 वार्डों में निकाली जाएगी विकास यात्रा”
विकास यात्रा जिले की 542 ग्राम पंचायतों एवं 158 वार्डों में निकाली जाएगी। प्रत्येक दिवस विकास यात्रा सुबह 10 बजे से प्रारंभ की जाएगी। इस यात्रा मे सम्मिलित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी रात्रि विश्राम समाप्त होने वाली ग्राम पंचायत में करेंगे। सभी कर्मचारी-अधिकारी यात्रा के प्रारंभ होने के प्रथम दिवस की पूर्व संध्या पर संबंधित ग्राम पंचायत मे रात्रि विश्राम करेंगे तथा यात्रा के सफल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे। रात्रि विश्राम एवं भोजन की समस्त व्यवस्थाएं संबंधित ग्राम पंचायत, मुख्य नगर पालिका द्वारा की जाएगी। दोपहर के भोजन के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड का चयन संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा। यात्रा प्रभारियो द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि दिनांक 05 फरवरी 2023 को प्रत्येक यात्रा के प्रारंभ मे संत रविदास जयंती से संबंधित कार्यक्रम ग्राम पंचायत मे पंचायत सचिव के माध्यम से आयोजित हो। प्रत्येक विकास यात्रा के साथ एक विकास रथ होगा। जिसमें शासन की योजनाओं की जानकारियों का बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट वितरण के लिए रहेंगे। हर ग्राम पंचायत में योजनाओं संबंधी विकास की दीवार का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत की ई-बुक बनवायी जाएगी।


“विकास यात्रा में आयोजित की जाने वाली गतिविधियाँ”
ग्राम, शहर वार्ड के विभिन्न स्वीकृत, पूर्ण विकास कार्यो का शिलान्यास, लोर्कापण, विभिन्न योजानाओ के ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें हाल ही मे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है उन्हे हितलाभ वितरण। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न बीमा सुरक्षा योजनाओ के अंतर्गत पात्र हितग्राहियो के फॉर्म भरवाकर उन्हें मौके पर ही बीमा योजना से जोडने का कार्य। ऐसी हितग्राही मूलक योजनाएं, कार्यक्रम जिनमें मौके पर पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जा सकता है। स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगो, वृद्धजनो, बच्चो एवं महिलाओ से जुड़े ऐसे विषय जिनके संबंध में यात्रा के दौरान वार्ड एवं ग्राम में अनुरोध प्राप्त होने पर तत्काल नियम प्राप्त होने पर सहायता किया जाना आवश्यक हो।


“अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियाँ”
शासकीय योजना एवं कार्यक्रम के हितग्राहियों से योजनाओ के लाभ मिलने के पूर्व की स्थिति एवं लाभ मिलने के पश्चात उनकी स्थिति में परिवर्तन पर संवाद, नागरिको, किसानो, मजदूरो, विद्यार्थियो, महिलाओ एवं स्वसहायता समूह आदि द्वारा की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानी पर चर्चा। केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ और उनके लाभो के बारे मे आम नागरिको को जानकारी देना एवं योजनाओ का प्रचार-प्रसार करना।

राज्य सरकार द्वारा उक्त ग्राम, नगर के विकास के लिए किये गये कार्यो से जनता का अवगत कराते हुए भविष्य की विकास रणनीतियो पर चर्चा करना। विकास यात्रा के दौरान स्वसहायता समूहो, शिक्षक पालक संघ के सदस्यो, क्राईसीस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, ग्राम सभाओ के सदस्य, जलजीवन मिशन के अंतर्गत परियोजना संचालन व संधारणकर्ता समितियो के प्रतिनिधि, जल उपभोगता संस्थाओ के प्रतिनिधि, पेसा नियम के अंतर्गत निर्मित समितियो के सदस्य आदि विभिन्न समूह को सम्मिलित करते हुए उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर किये जा रहे अच्छे कार्यो का अवलोकन भी किया जा सकता है।

यात्रा के रूटो मे आने वाली शासकीय संस्थाओ जैसे स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी, विद्यालय, राशन की दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओ को ओर बहतर बनाने तथा अधोसंरचना मे सुधार आदि के लिए सुझाव प्राप्त करना। विकास गतिविधियो पर एकाग्र सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम, नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता कार्य एवं श्रमदान, बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान, रूट पर आने वाले ग्रामीण क्षेत्रो मे लोकप्रिय खेलो का आयोजन, प्राप्त शिकायतो एवं सुझाव का पंजीयन एवं उनका समय सीमा मे निराकरण कराया जाना, प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलो का भ्रमण, ग्राम के शहीदो की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण, एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत अथवा स्वसहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादो, हस्तशिल्प आदि का प्रदर्शन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो, लोकतंत्र सेनानियो, वरिष्ठतम नागरिको एवं ग्राम, वार्ड की प्रगति मे उल्लेखनीय भागीदारी करने वाले नागरिको, युवाओ का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिध का परामर्श प्राप्त करते हुए अन्य नवाचारी गतिविधियाँ भी स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जोडी जा सकती है।

संबंधित यात्रा प्रभारी द्वारा उक्त गतिविधियों के संबंध मे प्रतिदिन जानकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/मुख्य नगर पालिका अधिकारी को प्रेषित की जाएगी। अनुभाग अधिकारी (राजस्व समस्त) संबंधित अनुभाग अंतर्गत कानून व्यवस्था आदि हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रो मे यात्रा हेतु पेयजल की व्यवस्था कार्यपालन यंत्रा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा एवं नगरीय क्षेत्रो मे संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी/खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकास यात्राओ के दौरान आवश्यक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

विकास यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपरोक्त समस्त अधिकारियो को सौपे गये दायित्वो के निर्वहन हेतु संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियो की ड्यूटी आदेश आवश्यकता अनुसार जारी कर सकेगे। समस्त जिला अधिकारी यह सुनिश्चित करेगे यात्रा के दौरान आपके विभाग से संबंधित ग्राम पंचायत स्तरीय अमला एवं ब्लॉक स्तरीय अमला यात्रा मे अनिवार्यतः उपस्थित रहेगा। यात्रा प्रारंभ दिनांक से पूर्व ही समस्त जिला अधिकारी यात्रा के रूट अनुसार अपने मैदानी अमले द्वारा भ्रमण कर आपकी योजनाओ से लाभान्वित किये जाने वाले नागरिको का चिन्हाकन कर आवेदन प्राप्त करेगे जिससे कि यात्रा के दौरान नागरिको को हित लाभ प्रदान किया जा सके।

You missed

error: Content is protected !!