ईकाई तथा अन्य विद्यार्थियों द्वारा 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी पुण्यतिथि पर मद्य निषेद्य संकल्प दिवस मनाया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र व प्रदेश में नशा से मुक्ति का वातावरण निर्मित करना है। इस दिवस पर विद्यार्थियों व अन्य लोगो को मादक द्रव्यों तथा मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलाया गया। साथ ही संकल्प लेने के संकल्प पत्र भरवाने का कार्य भी किया गया।
संकल्प के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति वातावरण निर्मित करने का प्रण लिया और उन्होने अपने परिजनों, मि़त्रो तथा स्थानीय क्षेत्र में इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने को कहा गया। इन सभी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा मद्य निषेद्य विषयक् एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों, विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिष्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।