सीहोर। सीहोर इंग्लिश पुरा सेवा सदन ब्रांच द्वारा लायंस क्लब की सहायता से 60 से अधिक नेत्र मरीजों की नेत्र सर्जन डॉ पाठक द्वारा की गई जांच उपरांत सभी मित्र मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम नगर सेवा सदन भोपाल भेजा गया ।
इस अवसर पर सीहोर लायंस क्लब की ओर से सभी नेत्र मरीजों को स्वल्पाहार कराया गया। उल्लेखनीय है कि सेवा सदन संत हिरदाराम नगर नेत्र चिकित्सालय लगभग 30 वर्षों से निरंतर निस्वार्थ सेवा भावना से नेत्र मरीजों को निशुल्क नेत्र चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है । यहां पर मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच के साथ मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं,साथ ही मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से सेवा सदन बैरागढ़ भेजा जाता है ।
जहां पर उनके रहने के साथ-साथ उचित देखभाल भी की जाती है । आंखें ईश्वर का अनमोल तोहफा है उनकी उचित देखभाल जरूरी है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनों मैं प्रमुख रूप से डॉ पाठक, जिला समन्वयक संतोष व्यास, नेत्र सहायक अनीता सूर्यवंशी, समाजसेवी महफूज बंटी एवं लायंस क्लब लायन विनीत दुबे, अजय राय सचिव, जयंत दासवानी, श्रीमती संतोष अग्रवाल, श्रीमती रानू अग्रवाल, श्रीमती अंकू महाजन, श्रीमती उर्मिला शर्मा उपस्थित रहे ।