आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना आष्टा पुलिस के द्वारा गोदाम से सोयाबीन चुराने वाले गिरोह को पकडने मे सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक 06.1.23 को फरियादी नीरज सुराना पिता सुरेश सुराना 38 साल नि0 गांधी चैक आष्टा के द्वारा थाना आष्टा पर आकर रिपेार्ट किया कि उसके कन्नौद रोड पर स्थित गोदाम जिसमे कि टे्रक्टर का शोरूम भी है वहाॅ बीज की व अन्य किस्म की सोयाबीन को भी रखा जाता है, जिसमे से दिनांक 05-06/01/23 की रात्रि को अज्ञात आरोपी दुकान के पीछे से नकबजनी कर करीब 30-35 बोरी सोयाबीन की चुराकर ले गए थे। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 16/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया था ।
उक्त अपराध की विवेचना के दौरान घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज व टोल के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तथा क्षेत्र के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । इसी दौरान एक अन्य घटना उसी घटना स्थल पर दिनांक 27-28/01/23 को पुनः घटित हुई । जिसमे फरियादी नीरज सुराना के द्वारा रिपोर्ट किया कि उक्त दिनांक को पुनः अज्ञात आरोपी के द्वारा फरियादी के गोदाम मे पीछे छेद कर नकबजनी कर गोदाम मे रखी 04 सोयाबीन की बोरी चुराकर ले गए । इस पर घटना का बारीकी से निरीक्षण करने पर उक्त सोयाबीन के बिखरे हुए दानो से तथा सक्रीय किये गए मुखबिर तंत्र से जानकारी मिली कि उक्त सोयाबीन को चुराने मे ईश्वरसिंह राजपूत का हाथ है।
उक्त सूचना की पुष्टी करने हेतु संदिग्ध ईश्वरसिंह राजपू को पकडने पर उससे प्रकरण के संबंध मे पूछताछ करने पर घटना के संबंध मे जानकारी लगी तथा मुख्य आरेापी ईश्वर सिंह राजपूत के द्वारा उक्त घटना मे अपने अन्य 03 साथियों राहुल मालवीय, रजत केवट, एवं लोकेन्द्र मालवीय सभी निवासी इंद्रा काॅलोनी आष्टा का नाम भी बताया । आरोपियों से दिनांक 5-6/1/23 की रात्रि को भी इसी गोदाम मे हुई चोरी के सबंध मे पूछने पर आरोपी द्वारा उक्त दिनांक की घटना को भी कारित करना स्वीकार किया । पुलिस ने आरेापियांे से चेारी दोनो घटनाओं मे चोरी गया कुल मश्रूका 12 क्विंटल करीब सोयाबीन कीमती करीबन 110000/-रू, चोरी करने मे प्रयुक्त वाहन बजाज डिस्कवर मोटर सायकल कीमती करीब 40000/-रू जप्त की गई है एवं 04 आरोपियों को गिरफतार किया गया है ।
प्रकरण मे एक अन्य आरेापी लोकेन्द्र मालवीय फरार है जिसकी भी शीघ्र गिरफतारी की जावेगी । व आरोपी से उसके वाहन की जप्तीकी कार्यवाही भी की जावेगी ।
गिरफतार आरोपियों के नाम-
1 ईश्वर पिता कमलसिंह राजपूत उम्र 22 साल नि0 पाटीदार काॅलोनी आष्टा
2 राहुल पिता देवसिंह मालवीय उम्र 21 साल नि0 मालवीय धर्मशाला के पीछे आष्टा
3 रजत पिता नाथूराम केवट उम्र 20 साल नि0 इंद्राकाॅलोनी आष्टा
4 देवेन्द्र राजपूत पिता चंादसिंह राजपूत उम्र 33 साल नि0 इंद्राकाॅलोनी आष्टा
फरार आरोपी का नाम-
1 लोकेन्द्र मालवीय निवासी पगारी हाट । उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उप निरीक्षक चुन्नीलाल रैकवार, उप निरीक्षक दिनेश यादव, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक शेलेन्द्र पटेल, आरक्षक जितेन्द्र चंद्रवंशी, आरक्षक राहुल सूर्यवंशी सभी थाना आष्टा की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।