सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा जुआ सट्टा , अवैध शराब के विरुद्ध कठोर अंकुश के निर्देश दिए गए इसी क्रम में अति.पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव , SDOP बुधनी श्री एसएस पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुलस्ते के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोपिन्द्र सिंह राजपूत , उनि अनिल डोडियार व 6 सदस्यीय पुलिस दल की टीम ने ग्राम सियागहन में मुखविर सूचना पर 35 वर्ष निवासी खैरी सिलगेना 1 आरोपी तथा 28 वर्ष निवासी ग्राम कोसमी हाल ग्राम सियागहन निवासी 1 आरोपी को सट्टा उपकरण मोबाईल , टीवी आदि पर हारजीत का दाव क्रिकेट मैच के ओवरो , रनो व विकेटो पर लगाकर सट्टा लिखते पकडा गया ।
आरोपियो के कब्जे से 02 टच स्क्रीन मोबाईल, पांच कीपेड मोबाईल , एक एलईडी मय पावर केवल, एचडीएमआई केवल, सेटप बाक्स मय चार्जर एवं रीमोट तथा कोरे कागज पर बनी सीटे जिस पर सट्टे का लेखा जोखा क्रमशः 7 लाख 15 हजार रुपये का लिखा है,सहित पकङकर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही का गई हैं ।
रेड कार्यवाही में कुल नकदी 25,000 रुपये , 32,000 रुपये के मोबाईल , 20,000 रुपये की एलईडी टीवी एवं अन्य सामान तथा आईपीएल सट्टे का कुल 7,15,000 रुपये का लेखाजोखा के दस्तावेज मिला है ।