Spread the love

आष्टा । वरिष्ठ अभिभाषक राजमल धारवाँ के पौत्र तथा अभिभाषक धीरज धारवाँ के पुत्र प्रिंस अनुराग धारवाँ ने बी.बी.ए. एल एल.बी. ऑनर्स, के पश्चात् साईबर लॉ एवं साईबर सेक्यूरीटी मे कानून की मास्टर डिग्री एल.एल.एम. मे प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है, जो आष्टा नगर सहित सीहोर जिले के लिए गौरव की बात है। वर्तमान मे जिस प्रकार सूचना क्रांति के साथ कम्प्यूटर और इंटरनेट का जाल बिछा हुआ है, जिससे अधिकांष लोग लाभान्वित हो रहें है, वहीं आपराधिक प्रवृति के लोग इस तकनिक का अनुचित लाभ लेकर और दुरुपयोग कर अपराध भी कर रहें है। इस प्रकार साईबर क्राईम मे वृद्धि होने लगी है। प्रिंस अनुराग धारवाँ ने जागरण लेकसीटी यूनिवर्सीटी भोपाल में लगातार 6 वर्ष तक अध्ययन करने के पश्चात् एल.एल.एम. मे प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर आष्टा के अधिकांष नागरिकों ने, शुभ चिंतकों और मित्रों ने बधाई दी है। प्रिंस अनुराग धारवाँ ने बतलाया कि उनका बार कौंसिल ऑफ म0प्र0 जबलपुर से वकालत हेतु रजिस्ट्रेषन भी हो गया है जिसका

क्र.एम.पी.1354/2020 है। प्रिंस अनुराग धारवाँ का इरादा म0प्र0 उच्च न्यायालय जबलपुर एवं सुप्रीम कोर्ट मे वकालत करने का है इसके लिए 5 साल तक जिले मे, और फिर 2 वर्ष तक उच्च न्यायालय जबलपुर मे वकालत करना होगी, इसी कारण वर्तमान में वे अपने पिता एवं दादा के मार्गदर्षन में वकालत कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!