Spread the love

आष्टा। जन्मदिन का केक काटने के बाद, केक एक दूसरे को लगा कर दुकान गन्दी करने से दुकान पर बैठी दुकान मालिक की पत्नि श्रीमति रेखा शर्मा द्वारा मना करने पर जन्मदिन मनाने आये युवकों एवं दुकानदार से हुआ विवाद,तोड़फोड़,के बाद दोनों पक्षो में जम कर हुई मारपीट के मामले ने आखिरकार राजनीतिक रंग ले ही लिया।


आश्चर्य इस बात का है कि घटना आष्टा की,घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे, दोनों पक्ष घटना के बाद आष्टा थाने पहुचे लेकिन रात्रि में आष्टा थाने में दोनों पक्षो ने कोई मामला दर्ज नही कराया।
देर रात्रि में केक शॉप की ओर से दुकान मालिक आदेश शर्मा की पत्नि श्रीमति रेखा शर्मा ने सीहोर कोतवाली में पहुच अपनी दुकान में जो तोड़फोड़,मारपीट, हुई उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला आष्टा थाना क्षेत्र का होने के कारण कोतवाली पुलिस ने जीरो पर कायमी कर आज केश डायरी आष्टा भेज दी,आष्टा पुलिस ने आज मामला दर्ज किया है।


आष्टा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार फरियादी श्रीमति रेखा शर्मा पति आदेश शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी मानस भवन के पास आष्टा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी नरेंद्र,अंकित, जसवंत, विनोद, आयुष, हर्षवर्धन, सुरेंद्र, जीतेंद्र,शैलेंद्र आदि कल शाम को 6:00 बजे मेरी दुकान पर आए इन लोगों ने जन्मदिन मनाने के लिए दुकान से केक खरीदा तथा दुकान में केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे जन्मदिन को लेकर केक काटा तथा उसको इधर उधर एक दूसरे पर फेकने लगे जिसमे से कुछ केक मेरे चेहरे पर भी लगा जब मना किया गया तो उन्होंने विवाद किया हमारे दो कर्मचारी समीर और अंशुल इन्हें समझाने गए तो उनके साथ भी इन लोगो ने मारपीट की सूचना पर मेरे पति आ गये उनके साथ भी मारपीट की।


कोतवाली पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 147, 149, 324, 323, 294, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया,ओर आज केश डायरी आष्टा भेजी।
वही आज प्रातः दूसरे पक्ष की ओर से भी आष्टा थाने में मामला दर्ज कराया गया।


आष्टा पुलिस ने बताया कि आज प्रातः 8.30 बजे फरियादी अनिकेत पिता बिक्रमसिंह सेंधव उम्र 20 साल निवासी गोपालपुर की रिपोर्ट पर आरोपी आदेश शर्मा एवं अतुल शर्मा निवासी मानस भवन के पास आष्टा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में फरियादी अनिकेत ने लिखाया की रात्रि में केक शॉप पर जन्मदिन मनाने गये थे कल वहां पर रेखा शर्मा बैठी थी,हमने जन्मदिन मनाया जाने लगे तब हमसे 500 रुपये दुकान में जन्मदिन मनाने का चार्ज मांगा हमने मना किया कहा आपको पहले बताना था।


इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने अपने पति को बुला लिया हमारे साथ मारपीट की।
देखना है अब ये मामला आगे क्या रंग दिखता है। रात्रि में घटी घटना में आदेश शर्मा एवं अनिकेत घायल बताये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!